WPL Final 2024: आरसीबी ने जीता अपना डब्ल्यूपीएल का पहला खिताब, फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया

DCW vs RCBW, WPL Final 2024: फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए 114 रनों के आसान लक्ष्य को 8 विकेट शेष रहते 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। आरसीबी की ओर से एलिसे पेरी ने सर्वाधिक 35 रनों की नाबाद पारी खेली। 

By रुस्तम राणा | Published: March 17, 2024 10:37 PM

Open in App
ठळक मुद्देआरसीबी ने 114 रनों के आसान लक्ष्य को 8 विकेट शेष रहते 19.3 ओवर में हासिल कियाआरसीबी की ओर से एलिसे पेरी ने सर्वाधिक 35 रनों की नाबाद पारी खेलीजबकि अंत में रिचा घोष (17 रन) ने चौका जड़कर अपनी टीम को चैंपियन बनने में मदद की

DCW vs RCBW, Final 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम ने अपना पहला डब्ल्यूपीएल का खिताब जीत लिया है। आरसीबी ने रविवार (17 मार्च) को डब्ल्यूपीएल के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर यह खिताब हासिल किया। निर्णायक मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए 114 रनों के आसान लक्ष्य को 8 विकेट शेष रहते 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। आरसीबी की ओर से एलिसे पेरी ने सर्वाधिक 35 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि अंत में रिचा घोष (नाबाद 17 रन) ने चौका जड़कर अपनी टीम को चैंपियन बनने में मदद की। 

छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने बल्लेबाजी में अपना आत्मविश्वास दिखाया। टीम ने संभलकर शुरुआत की और सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने क्रमश: 31 और 32 रन जोड़े। वहीं दिल्ली कैपिटल्स दूसरी बार WPL का खिताब जीतने में नाकाम रही। दिल्ली की ओर से शिखा पांडे और मिन्नु मानी को एक-एक सफलता मिली। आरसीबी महिला टीम की इस जीत में गेंदबाजी में श्रेयंका पाटिल का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिससे चैंपियन टीम दिल्ली कैपिटल्स को 18.3 ओवर में 113 रन पर रोकने में सफल रही। श्रेयंका ने 3.3 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट लिए। 

इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। हालांकि दिल्ली की शुरुआत भी जबरदस्त तरीके से हुई। टीम ने 64 रन पर अपना पहला विकेट खोया। सलामी बल्लेबाज कप्तान लैनिंग ने 23 रन (23 गेंद) बनाए तो वहीं शेफाली वर्मा ने 27 गेंदों में 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली। लेकिन जैसे ही सलामी जोड़ी टूटी तो टीम के आगे आने वाले दो बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जिससे टीम का शीर्ष क्रम भी लड़खड़ा गया, जो कि अंत तक किसी भी क्रम के बल्लेबाजों से नहीं संभला। टीम पूरे 20 ओवर तक नहीं खेल सकी और 18.3 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई। श्रेयंका के अलावा दिल्ली की मोइनेक्स ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि आशा शोभना को दो सफलताएं हासिल हुईं। 

टॅग्स :महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024RCBदिल्ली कैपिटल्सटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या