WPL 2025 Points Table: महिला प्रीमियर लीग 2025 जारी है। यूपी वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 150 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 153 रन बनाकर बाजी मार ली। हेली मैथ्यूज के शानदार अर्धशतक और अमेलिया केर के 5 विकेट की मदद से मुंबई इंडियंस ने एकाना क्रिकेट स्टेडियम में यूपी वारियर्स के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की। 151 रनों का पीछा करते हुए, MI ने 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। जिससे वारियर्स की एलिमिनेटर में जगह बनाने की उम्मीदें धरी की धरी रह गईं। इस जीत ने मुंबई को तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया।
WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025-अंक तालिका-
1. दिल्ली कैपिटल्स- 10
2. मुंबई इंडियंस- 8
3. गुजरात जायंट्स- 6
4. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 4
5. यूपी वारियर्स- 4
छह मैचों के बाद उसके आठ अंक हैं। इस बीच, यूपी वारियर्स चार अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे बना हुआ है। मैथ्यूज ने 35 गेंदों में अर्धशतक बनाया और इस सीजन की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी नैट साइवर-ब्रंट के साथ 92 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने मैच को लगभग तय कर दिया। एमआई ने 9 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अमेलिया केर (पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी और हेली मैथ्यूज (68 रन, दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से बृहस्पतिवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मैच में यूपी वारियर्स को नौ गेंद रहते छह विकेट से पराजित कर उसकी प्लेऑफ की उम्मीद खत्म कर दी।
मुंबई इंडियंस ने इस जीत से अपने नेट रन रेट में इजाफा किया और वह आठ अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई। वह शीर्ष पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स से दो अंक पीछे है और उसका एक मैच भी बचा है। उसके पास शीर्ष पर पहुंचकर फाइनल में सीधे जगह बनाने का मौका है। डब्ल्यूपीएल में शीर्ष टीम सीधे फाइनल में पहुंचती है जबकि दूसरे और तीसरे स्थान की टीम एलिमिनेटर खेलती हैं।
यह यूपी वारियर्स की लगातार तीसरी हार थी जिससे वह चार अंक लेकर निचले स्थान पर बरकरार है। मैथ्यूज ने इस सत्र में अपनी दूसरी अर्धशतकीय पारी के लिए 46 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के जड़े, उन्होंने गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी अपने नाम किए थे। वह 14वें ओवर में 127 रन के स्कोर पर आउट हुईं लेकिन तब तक टीम जीत के करीब पहुंच गई थी।
बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया वॉल (55 रन) के अर्धशतक से शानदार शुरूआत करने वाली यूपी वारियर्स केर (38 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 150 रन ही बना सकी और मुंबई इंडियंस ने 18.3 ओवर में चार विकेट पर 153 रन बनाकर आसान जीत हासिल की।
मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने केर की शानदार गेंदबाजी के बाद उन्हें इस सत्र में पहली बार पारी के आगाज के लिए भेजा था लेकिन वह 10 रन बनाकर आउट हो गईं और इस मौके का फायदा नहीं उठा सकीं। नैट साइवर ब्रंट (37 रन, 23 गेंद, सात चौके) ने मैूथ्यूज का अच्छा साथ निभाया और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 58 गेंद में 92 की साझेदारी निभाकर जीत की नींव रखी।
नैट साइवर ब्रंट नेइस दौरान डब्ल्यूपीएल में 800 रन भी पूरे किए और वह ऐसा करने वाली चौथी बल्लेबाज बनी। इससे पहले यूपी वारियर्स ने जॉर्जिया (33 गेंद,12 चौके) और सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस (28 रन, तीन चौके, एक छक्का) के बीच पहले विकेट के लिए 7.5 ओवर में 74 रन की भागीदारी से अच्छी शुरुआत की।
पर लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने से उसके लिए फिर कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी। अपना दूसरा ही डब्ल्यूपीएल मैच खेल रही जॉर्जिया ने केर पर लगातार तीन चौके जड़ डाले। हेली मैथ्यूज ने हैरिस को आउट करके नियमित अंतराल पर विकेट लेने की शुरूआत की। फिर मुंबई इंडियंस ने 14 गेंद के अंदर तीन विकेट झटक लिए।
केर मुंबई इंडियंस की सबसे सफल गेंदबाज रही, उन्होंने अपनी ‘रॉंग उन’ गेंद पर किरण नवगिरे के रूप में पहला विकेट झटका। यूपी वारियर्स की कप्तान दीप्ति शर्मा एक छोर पर डटी रहीं लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। उन्होंने 25 गेंद में दो चौके से नाबाद 27 रन का योगदान दिया। सोफी एक्लेस्टोन ने निचले क्रम में 11 गेंद में तीन चौके से 16 रन बनाए। केर ने अंतिम ओवर में दो विकेट चटकाये।
अपने चार ओवर में 38 रन देकर पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेजकर करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। यह उनका डब्ल्यूपीएल में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। मैथ्यूज ने 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए। नैट साइवर ब्रंट ने जॉजिया को अपना शिकार बनाया और परूणिका सिसोदिया को एक एक विकेट मिला। यूपी वारियर्स ने अंतिम 12.1 ओवर में महज 76 रन पर नौ विेकट गंवाये।