...तो वसीम अकरम को जान से मार देते शोएब अख्तर, खुद किया खुलासा

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 46 टेस्ट मैचों की 82 पारियों में 3.37 की इकॉनमी के साथ 178 विकेट लिए हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 21, 2020 2:39 PM

Open in App

पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर इन दिनों भ्रष्टाचार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया जा रहा है। एक ओर जहां पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज जहीर अब्बास ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने भ्रष्टाचार से निपटने में ‘नरम’ रवैया अपनाया है, जिसने देश में खेल को उतना ही नुकसान पहुंचाया जितना 2009 में श्रीलंका टीम पर आतंकी हमले ने पहुंचाया था।

वहीं दूसरी तरफ पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी अपने बयान से सभी को चौंका दिया है। अख्तर के मुताबिक अगर वसीम अकरम उन्हें मैच फिक्सिंग के लिए कहते, तो वह उनको जान से मात देते।

अख्तर ने एक शो में कहा, ‘‘मैंने 1990 के दशक में कुछ ऐसे मैच भी देखे हैं, जिनमें असंभव परिस्थितियों में भी अकरम ने शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान को जिताया है। मेरा साफ कहना है कि यदि वसीम अकरम मुझसे मैच फिक्सिंग के लिए कहता, तो मैं उसे बर्बाद कर देता या उसे जान से भी मार देता। लेकिन, उसने ऐसी कोई भी बात मुझसे नहीं कही।’’

उन्होंने आगे कहा, ''यहां तक ​​कि उन्होंने मुझे अपनी पसंदीदा गेंदबाजी के तरीके से भी गेंदबाजी करने दी, जबकि उनके पास मुझसे ज्यादा विकेट थे।'' 

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 46 टेस्ट मैचों की 82 पारियों में 3.37 की इकॉनमी के साथ 178 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 बार पांच शिकार किए है। वहीं 163 वनडे में इस राइट आर्म फास्ट बॉलर 247 शिकार किए। बात अगर 15 टी20 मैचों की करें, तो अख्तर ने 19 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया।

टॅग्स :शोएब अख्तरवसीम अकरमपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या