Highlightsविराट कोहली ने सीएए को लेकर पहली बार दी प्रतिक्रियाकोहली ने कहा, 'इसके बारे में टिप्पणी करना जिम्मेदारी भरा नहीं होगा'
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भिड़ेगी। टीम इंडिया शुक्रवार को इस मैच के लिए गुवाहाटी पहुंची।
इस मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर पहली बार प्रतिक्रिया दी।
विराट कोहली ने दी सीएए पर प्रतिक्रिया
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएए को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कोहली ने कहा, 'मेरे लिए इस पर टिप्पणी करना गैरजिम्मेदाराना होगा क्योंकि मैं सीएए के बारे में ज्यादा नहीं जानता।'
पिछले महीने सीएए को लेकर असम में हुए विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए गुवाहाटी में खेले जाने वाले इस मैच पर भी संकट के बादल मंडरा रहे थे, लेकिन आयोजकों ने इस मैच के आयोजन को लेकर किसी भी तरह की दिक्कत संबंधी खबरों को खारिज किया है। कप्तान कोहली ने भी कहा, 'हमें शहर (गुवाहाटी) पूरी तरह से सुरक्षित लगा।'
हालांकि असम क्रिकेट संघ ने किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए गुवाहाटी टी20 के दौरान स्टेडियम में बैनर और पोस्टर लाने पर रोक लगा दी है। साथ ही दर्शकों को चौकों और छक्कों वाले प्लैकार्ड ले जाने की भी अनुमति नहीं होगी।
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 5 से 10 जनवरी तक तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, जो 2020 में उसकी पहली सीरीज होगी और फिर भारत को 14 से 19 जनवरी तक खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है। इसके बाद इस महीने के अंत में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी।