World Cup 2023: जीत के बाद डेविड वार्नर ने कहा 'खुद पर भरोसा होना चाहिए', पढ़ें पूरी खबर

World Cup 2023, David Warner: पाकिस्तान पर जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपनी इस सफलता का श्रेय आईपीएल को दिया है, पढ़ें पूरी खबर

By संदीप दाहिमा | Updated: October 21, 2023 13:10 IST2023-10-21T13:10:05+5:302023-10-21T13:10:05+5:30

World Cup 2023 After the victory, David Warner credits IPL for developing his ODI skills | World Cup 2023: जीत के बाद डेविड वार्नर ने कहा 'खुद पर भरोसा होना चाहिए', पढ़ें पूरी खबर

World Cup 2023: जीत के बाद डेविड वार्नर ने कहा 'खुद पर भरोसा होना चाहिए', पढ़ें पूरी खबर

HighlightsWorld Cup 2023: डेविड वार्नर ने कहा 'खुद पर भरोसा होना चाहिए'AUS vs PAK: डेविड वार्नर ने सफलता का श्रेय आईपीएल को दियापाकिस्तान से जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का बयान

Australia v Pakistan, David Warner: ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप मैच में पाकिस्तान पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपनी इस सफलता का श्रेय आईपीएल को दिया जिसमें उन्होंने अपनी पारी को गति देने के कौशल में महारत हासिल की। वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 124 गेंद पर 163 रन बनाए।

उन्होंने अपने सलामी जोड़ीदार मिशेल मार्श के साथ पहले विकेट के लिए 259 रन की साझेदारी की जिससे ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 62 रन से जीता। वार्नर ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘मैंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही यह तय कर लिया था कि 50 ओवर काफी लंबा समय होता है। मैं 35 ओवर क्रीज पर टिके रहने का प्रयास करता हूं और उसके बाद अपनी पारी की गति बदलने की कोशिश करता हूं।’’ उन्होंने कहा,‘‘मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट विशेष कर आईपीएल से मैंने ऐसा करना सीखा है।

जब मैं सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलता था तो तब मैंने काफी कुछ सीखा।’’ बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने पहले 50 रन 41 गेंद पर, अगले 50 रन 44 गेंद पर और आखिरी 63 रन केवल 39 गेंद पर बनाए। वार्नर ने कहा,‘‘ टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए आप अपनी पारी की गति आसानी से बदल सकते हैं। इसलिए पहले 10 ओवर में जब दो नई गेंद होती हैं तब आपको उन्हें सम्मान देना होगा।

यहां से आप अपने लिए मंच तैयार करते हैं और अगर आप खुद को समय देते हैं तो बड़ी पारी खेल सकते हैं।’’ पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में लगातार चौथा शतक लगाने के बारे में वार्नर ने कहा,‘‘मेरा मानना है कि कभी आप किसी खास टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं। कई बार आप अच्छी गेंद को भी बेहतर तरीके से खेलते हैं। लेकिन आपको खुद पर भरोसा होना चाहिए। मैं वास्तव में आंकड़ों पर ध्यान नहीं देता।’’

Open in app