World Cup 2019, NZ vs SL: स्टंप से टकराई गेंद, फिर भी अंपायर ने नहीं दिया करुणारत्ने को आउट

World Cup 2019, NZ vs SL: मैच के छठे ओवर में ट्रेंट बोल्ट की शॉर्ट लेंथ गेंद को करुणारत्ने ने कट करने की कोशिश की, लेकिन वह बीट हो गए। बॉल ऑफ स्टंप को छूते हुए विकेटकीपर मार्टिन गप्टिल के हाथों में समा गई।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 01, 2019 8:35 PM

Open in App
ठळक मुद्देन्यूजीलैंड-श्रीलंका के बीच खेला गया विश्व कप-2019 का तीसरा मैच।न्यूजीलैंड ने दर्ज की 10 विकेट से जीत।

विश्व कप-2019 में शनिवार (1 जून) को न्यूजीलैंड-श्रीलंका के बीच कार्डिफ में मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया। न्यूजीलैंड के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की किस्मत ने उनका जोरदार साथ दिया और गेंद स्टंप से टकराने के बावजूद उन्हें पवेलियन नहीं लौटना पड़ा।

मैच के छठे ओवर में ट्रेंट बोल्ट की शॉर्ट लेंथ गेंद को करुणारत्ने ने कट करने की कोशिश की, लेकिन वह बीट हो गए। बॉल ऑफ स्टंप को छूते हुए विकेटकीपर मार्टिन गप्टिल के हाथों में समा गई।

सभी हैरान रह गए कि बेल्स नहीं गिरे। खुद करुणारत्ने भी, लेकिन क्रिकेट नियमों के मुताबिक वह नॉट आउट थे। आईपीएल-2019 में भी इस तरह से कई बार बल्लेबाज आउट होने से बचे थे।

क्या है वजह: दरअसल स्ंट्प्स पर लगी एलईडी बेल्स लड़की की बेल्स की तुलना में भारी होती है, जिस वजह से वह कई बार स्टंप से उठकर भी गिरती नहीं है। क्रिकेट नियम के मुताबिक जब बेल्स, स्टंप से अलग हो जाए, तभी बल्लेबाज को बोल्ड आउट माना जा सकता है।

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से विशाल जीत दर्ज की। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका 29.2 ओवर में 136 रन पर सिमट गई। टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 16.1 ओवर में बगैर किसी नुकसान के मैच अपने नाम कर लिया।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपश्रीलंका क्रिकेटश्रीलंका क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या