World Cup 2019: अपने ही हमवतन खिलाड़ी को पछाड़ने का मलिंगा के पास सुनहरा मौका, जानिए कैसे

World Cup 2019: मलिंगा वनडे में विकेट चटकाने के मामले में सनथ जयसूर्या से महज 1 ही रन पीछे हैं। जयसूर्या ने 445 मैचों में 337 विकेट चटकाए, जबकि मलिंगा 218 मैचों में 322 शिकार कर चुके हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 27, 2019 3:53 PM

Open in App

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप 2007 में चार गेंद में चार विकेट लेने वाले श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की नजरें क्रिकेट के इस महासमर में एक और हैट्रिक लगाने पर है। 

मलिंगा के हवाले से आईसीसी मीडिया ने कहा, ‘‘मैं एक और हैट्रिक क्यो नहीं ले सकता। मैं कोशिश करूंगा और वह खास होगी।’’ मलिंगा को सनथ जयसूर्या से आगे निकलने के लिये एक और वनडे विकेट की जरूरत है और वह सर्वकालिक शीर्ष 10 की सूची में आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में चुनौतीपूर्ण हालात में गेंदबाजी में उन्हें मजा आता है।

मलिंगा ने कहा, ‘‘इंग्लैंड में खेलने में मजा इसलिये आता है क्योंकि आपको हर हालात के अनुरूप ढलना होता है। कभी बहुत गर्मी तो कभी बहुत सर्दी और यह गेंदबाज के लिये असली चुनौती होती है। पहले हमारे पास कई बड़े नाम थे लेकिन ये खिलाड़ी भी काफी प्रतिभाशाली है और अपनी छाप छोड़ने को बेकरार भी।’’

मलिंगा वनडे में विकेट चटकाने के मामले में सनथ जयसूर्या से महज 1 ही रन पीछे हैं। जयसूर्या ने 445 मैचों में 337 विकेट चटकाए, जबकि मलिंगा 218 मैचों में 322 शिकार कर चुके हैं। वनडे में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के हाथों में है। उन्होंने अपने करियर में 350 वनडे में कुल 534 शिकार किए थे।

वनडे में सर्वाधिक विकेट झटके वाले गेंदबाज:

534- मुथैया मुरलीधरन502- वसीम अकरम416- वकार यूनुस400- चामिंडा वास395- शाहिद अफरीदी

टॅग्स :श्रीलंकाआईसीसी वर्ल्ड कपलसिथ मलिंगासनथ जयसूर्या

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या