World Cup 2019 में बरसेगा पैसा, विजेता टीम को मिलेंगे इतने लाख डॉलर

World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप सबसे ज्यादा बार अपना कब्जा जमाया है। ये टीम 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। वेस्टइंडीज ने साल 1975 और 1979 के पहले दो एडिशन अपने नाम किए थे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 17, 2019 3:57 PM

Open in App

30 मई से शुरू होने जा रहे आईसीसी विश्व कप की विजेता टीम को 40 लाख डॉलर मिलेंगे, जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ी ईनामी राशि है। आईसीसी के बयान के अनुसार टूर्नामेंट की कुल ईनामी राशि एक करोड़ डॉलर होगी। उपविजेता को 20 लाख डॉलर दिए जाएंगे। वहीं सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीम को आठ लाख डॉलर मिलेंगे। ये टूर्नामेंट 11 जगहों पर खेला जाएगा। हर लीग मैच के लिए भी ईनामी राशि है। 

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 ईनामी राशि: 

विजेता: $ 4,000,000

उपविजेता: $ 2,000,000

सेमीफाइनल हारने वाली टीम: $800,000

हर लीग मैच के विजेता: $ 40,000

लीग चरण से आगे जाने वाली टीम: $ 100,000

कुल राशि: $10,000,000

ये टीमें जीत चुकीं खिताब: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप सबसे ज्यादा बार अपना कब्जा जमाया है। ये टीम 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। वेस्टइंडीज ने साल 1975 और 1979 के पहले दो एडिशन अपने नाम किए थे। वहीं भारत ने 1983 और 2001, पाकिस्तान ने 1992, जबकि श्रीलंका ने 1996 में इस पर कब्जा जमाया था।

अब तक विश्व कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले चुकी हैं, जिनमें से चार को एक मैच में भी जीत नसीब नहीं हो सकी है। इनमें बरमूडा, ईस्ट अफ्रीका, नामीबिया और स्कॉटलैंड का नाम शामिल है।

टॅग्स :आईसीसीआईसीसी वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलियाइंडियावेस्टइंडीजबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या