Women's TRI Series: भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ करना होगा बल्लेबाजी में सुधार,

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में भारत को चार विकेट से पराजय झेलनी पड़ी, जिसमें मध्यक्रम बुरी तरह से नाकाम रहा था।

By भाषा | Updated: February 6, 2020 13:12 IST2020-02-06T13:12:48+5:302020-02-06T13:12:48+5:30

Women's TRI Series: Indian Women team vs England Women team Match Preview and Team Analysis | Women's TRI Series: भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ करना होगा बल्लेबाजी में सुधार,

Women's TRI Series: भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ करना होगा बल्लेबाजी में सुधार,

Highlightsभारतीय महिला टीम को टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला में इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी में सुधार करना होगा।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में भारतीय टीम को चार विकेट से पराजय झेलनी पड़ी थी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के अहम लीग मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में भारत को चार विकेट से पराजय झेलनी पड़ी, जिसमें मध्यक्रम बुरी तरह से नाकाम रहा था।

पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया था। स्मृति मंधाना (35) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (28) को छोड़कर कोई भारतीय बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका। भारत ने अपने आखिरी छह विकेट 21 रन के भीतर गंवा दिए थे।

भारतीय क्रिकेट का भविष्य कही जा रही शेफाली वर्मा तीन गेंद तक ही टिक सकी, जबकि जेमिमा रोडिग्स ने 11 गेंद में एक रन बनाया। भारतीय गेंदबाज जरूर मैच को 19वें ओवर तक ले गए, लेकिन उनके पास बचाने के लिए रन ही नहीं थे। ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के लिए अहम माने जा रहे इस टूर्नामेंट में सभी तीनों टीमों के दो-दो अंक है।

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हमारे निचले क्रम को बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी, खासकर जब शीर्षक्रम नाकाम रहे। गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है।’’ मध्यक्रम की बल्लेबाज वेदा कृष्णामूर्ति से भी बड़ी पारी की उम्मीद है। दूसरी ओर इंग्लैंड ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में हराया। दोनों मैचों में उसकी बल्लेबाजी अच्छी रही है।

दोनो टीमें इस प्रकार हैं :

भारत :हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, वेदा कृष्णामूर्ति, तानिया भाटिया, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रिचा घोष, अरूंधति रेड्डी, हरलीन देयोल, नुजहत परवीन, पूनम यादव।

इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), एमी एलेन जोंस, डेनियेने वाट, नताली स्किवेर, फ्रान विलसन, कैथरीन ब्रंट, टैमी ब्यूमोंट, लौरेन विनफील्ड, फ्रेया डेविस, सोफी एसेलेस्टोन, सारा ग्लेन, आन्या श्रुबसोले, जार्जिया एल्विस, कैट क्रास, मैडी विलर्स।

Open in app