श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट झटकने वाली राधा यादव ने बताया सफलता का राज, कहा- इस एक इंसान ने बदल दी लाइफ

By भाषा | Updated: February 29, 2020 16:44 IST2020-02-29T16:44:19+5:302020-02-29T16:44:19+5:30

Women's T20 World Cup: Radha Yadav credits coach Narendra Hirwani after impressive show against Sri Lanka | श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट झटकने वाली राधा यादव ने बताया सफलता का राज, कहा- इस एक इंसान ने बदल दी लाइफ

राधा ने 23 रन देकर चार विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच खिताब अपने नाम किया।

Highlightsराधा यादव ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में 23 रन देकर चार विकेट लिए।भारतीय टीम ने लीग के सभी मैच जीत कर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया।राधा ने उम्मीद जतायी की टीम आने वाले दिनों में वह और बेहतर प्रदर्शन करेंगी।

भारतीय महिला टीम की स्पिनर राधा यादव ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बाद इसका श्रेय गेंदबाजी कोच नरेन्द्र हिरवानी को दिया। राधा ने 23 रन देकर चार विकेट लिए, जिससे भारत ने श्रीलंका को नौ विकेट पर 113 रन ही बनाने दिए। भारतीय टीम ने शेफाली वर्मा के 47 रन की पारी की मदद से महज 14.4 ओवर में तीन विकेट पर 116 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

बाएं हाथ की इस स्पिनर ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय हिरवानी को दिया। उन्होंने कहा, ‘‘नरेन्द्र (हिरवानी) हमारे (टीम) साथ पिछले साल वेस्टइंडीज के दौरे के समय से है। उन्होंने निश्चित तौर पर मेरी गेंदबाजी पर काफी काम किया है।’’ राधा ने कहा, ‘‘मैं जरूरत से ज्यादा सोचने लगती थी जिससे मेरे दिमाग में कई चीजें आ जाती थी, लेकिन उन्होंने मुझे सोच और दिमाग को स्पष्ट रखने में काफी मदद की।’’

भारतीय टीम ने लीग के सभी मैच जीत कर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया और राधा ने उम्मीद जतायी की टीम आने वाले दिनों में वह और बेहतर प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘ हम इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे, इसलिए मैं काफी खुश हूं कि टीम ने लगातार चार मैचों में जीत दर्ज की। मैं अभी अच्छा महसूस कर रही हूं और सेमीफाइनल में और बेहतर प्रदर्शन करना चाहूंगी।’’

Open in app