T20 Tri Series: भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, स्मृति मंधाना ने खेली शानदार पारी

स्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने टी20 वुमेन ट्राई सीरीज में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: March 29, 2018 01:17 PM2018-03-29T13:17:16+5:302018-03-29T13:17:16+5:30

Women's T20 Tri Series, India Vs England: Indian Women beat England Women's Team | T20 Tri Series: भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, स्मृति मंधाना ने खेली शानदार पारी

Women's T20 Tri Series, India Vs England: Indian Women beat England Women's Team

googleNewsNext

मुंबई, 29 मार्च। स्मृति मंधाना (नाबाद 62) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने टी20 वुमेन ट्राई सीरीज में इंग्लैंड की महिला टीम को 8 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 18.5 ओवर में 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके बाद भारतीय टीम ने 108 रनों के लक्ष्य को 15.4 ओवर में 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

हालांकि इस मैच के नतीजे का टूर्नामेंट में कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि भारतीय टीम शुरूआती तीन मैच गंवाकर पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है। भारत को ऑस्ट्रेलिया से दो और इंग्लैंड से एक मैच में हार मिली थी। टी20 वुमेन ट्राई सीरीज का फाइनल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को खेला जाएगा।

108 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज मिताली राज सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गईं। हालांकि स्मृति मंधाना शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रही थीं। इसके बाद बल्लेबाजी करने आईं  जेमिमाह रोड्रिग्ज 48 के स्कोर पर 7 रन बनाकर आउट हो गईं।

दो विकेट गिरने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 20) ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम को जीत दिला दी। टीम इंडिया की जीत के बाद ये दोनों बल्लेबाज नाबाद लौटीं। स्मृति मंधाना ने 41 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली। मंधाना का यह टूर्नामेंट में तीसरा अर्धशतक है। हरमनप्रीत ने 31 गेंदों में 2 चौके की मदद से टीम के लिए 20 रन जोड़े।

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद भारतीय स्पिनरों ने मिलकर नौ विकेट अपने नाम किए। अनुजा ने 21 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, उन्होंने शानदार गेंदबाजी की जिसमें राधा (16 रन देकर दो), लेग स्पिनर पूनम (17 रन देकर दो) और दीप्ति (24 रन देकर दो) ने उनका अच्छा साथ निभाया। तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने 17 रन देकर एक विकेट झटका। 

इन गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट हासिल किये जिसमें क्षेत्ररक्षकों ने भी बखूबी साथ निभाया और शानदार कैच लपके। सलामी बल्लेबाज डेनियली वाट ने 31 तथा एमी जोंस और नटाली स्किवर ने 15-15 रन जोड़े।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app