Women's T20 Challenge 2022: गत चैंपियन ट्रेलब्लेजर्स बाहर, वेलॉसिटी और सुपरनोवाज में 28 मई को फाइनल, किरण ने रचा इतिहास

Women's T20 Challenge 2022: वेलोसिटी गुरुवार को महिला टी20 चैलेंज मुकाबले में गत चैम्पियन ट्रेलब्लेजर्स से 16 रन से हारने के बावजूद फाइनल में पहुंची, जिसमें उसका सामना 28 मई को सुपरनोवाज से होगा।

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 26, 2022 10:53 PM

Open in App
ठळक मुद्देकिरण नवगीरे ने इतिहास रच दिया।मात्र 25 गेंद पर छक्के के साथ फिफ्टी पूरा किया। किरण नवगीरे ने महिला टी20 चैलेंज मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन किया।

Women's T20 Challenge 2022: गत चैम्पियन ट्रेलब्लेजर्स टीम फाइनल रेस से बाहर हो गई है। गुरुवार को महिला टी20 चैलेंज मुकाबले में वेलॉसिटी ने 159 रन बनाकर फाइनल के लिए क्वालीफाइ कर लिया। फाइनल मुकाबला 28 मई को वेलॉसिटी और सुपरनोवाज के बीच पुणे में खेला जाएगा। 

ट्रेलब्लेजर्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए। वेलॉसिटी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 174 रन बनाए। टीम को 16 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद भी टीम फाइनल में पहुंच गई। वेलॉसिटी को 158 रन पर रोकना था। 

महाराष्ट्र की आल राउंडर किरण नवगिरे (69 रन) के अर्धशतक की बदौलत वेलोसिटी ने गुरुवार को यहां महिला टी20 चैलेंज मुकाबले में गत चैम्पियन ट्रेलब्लेजर्स से 16 रन हारने के बावजूद बेहतर रन रेट से 28 मई को होने वाले फाइनल के लिये क्वालीफाई किया, जिसमें उसका सामना सुपरनोवाज से होगा।

ट्रेलब्लेजर्स के लिये सलामी बल्लेबाज एस मेघना (73 रन) और जेमिमा रॉड्रिग्स (66 रन) के अर्धशतक भी टीम को फाइनल तक पहुंचाने के लिये काम नहीं आ सके। टीम ने दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिये 113 रन की साझेदारी से वेलोसिटी को जीत के लिये 191 रन का विशाल लक्ष्य दिया।

किरण नवगिरे ने इतिहास रच दिया। मात्र 25 गेंद पर छक्के के साथ फिफ्टी पूरा किया। किरण ने महिला टी20 चैलेंज मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन किया। 34 गेंद में 69 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।

वेलोसिटी किरण (34 गेंद, पांच चौके, पांच छक्के) के अर्धशतक के बावजूद नौ विकेट पर 174 रन ही बना सकी। पर टीम इस स्कोर से फाइनल में पहुंच गयी क्योंकि उसे फाइनल के लिये क्वालीफाई करने के लिये कम से कम 159 रन बनाने की जरूरत थी। ट्रेलब्लेजर्स को फाइनल में जगह सुनिश्चित करने के लिये कम से कम 32 या उससे ज्यादा रन से जीत की दरकार थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

वेलोसिटी के लिये किरण के अलावा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 29 रन और लौरा वोलवार्ट ने 17 रन का योगदान दिया। ट्रेलब्लेजर्स के लिये राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव ने दो दो विकेट अपने नाम किये जबकि रेणुका सिंह, हेली मैथ्यूज, सलमा खातून और सोफिया डंकले को एक एक विकेट मिला।