महिला पीएसएल भी मेरे दिमाग में है : पीसीबी प्रमुख रमीज राजा

By भाषा | Updated: November 10, 2021 16:57 IST

Open in App

कराची, 10 नवंबर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चेयरमैन रमीज राजा को निकट भविष्य में महिलाओं की पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) शुरू करने की उम्मीद है।

पीसीबी द्वारा पोस्ट किये गये वीडियो में पूर्व कप्तान राजा ने मौजूदा टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के प्रदर्शन से लेकर आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला की हालिया घोषणानाओं के बारे में बात की।

रमीज ने कहा, ‘‘महिलाओं की पीएसएल भी मेरे दिमाग में है। उम्मीद करते हैं कि हम एशिया में महिला टी20 फ्रेंचाइजी लीग लांच करने वाले पहले क्रिकेट बोर्ड बन सकते हैं। ’’

इस समय आस्ट्रेलिया महिलाओं की बिग बैश लीग आयोजित करता है जबकि इंग्लैंड ने इस साल के शुरू में पुरूषों के साथ ही महिलाओं के लिये शुरूआती ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट आयोजित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या