IND Vs AUS: भारतीय महिला टीम की 97 रनों से हार, ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा

इस जीत के साथ भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली है।

By विनीत कुमार | Published: March 18, 2018 04:28 PM2018-03-18T16:28:09+5:302018-03-18T16:37:14+5:30

womens cricket australia beat india in 3rd odi by 97 runs in vadodara | IND Vs AUS: भारतीय महिला टीम की 97 रनों से हार, ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, महिला क्रिकेट

googleNewsNext

वड़ोदरा, 18 मार्च: दमदार बल्लेबाजी और फिर कसी हुई गेंदबाज की दम पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ तीसरा वनडे 97 रनों से जीत लिया है। भारतीय महिला टीम को जीत के लिए 332 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था लेकिन पूरी 44.4 ओवर में 235 रन बनाकर ही सिमट गई। इसके साथ ही भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली है।

भारतीय टीम की शुरुआत हालांकि बेहतरीन रही लेकिन इसके बाद मध्य और फिर नीचले क्रम में खराब बल्लेबाजी भारतीय टीम की हार की कहानी लिख दी। भारत के आखिरी 6 विकेट केवल 56 रन जोड़ने में गिर गए। स्मृति मंधाना ने 42 गेंदों पर 52 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके लगाए। (और पढ़ें- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम के व्यवहार पर जताया खेद, खिलाड़ियों को दी चेतावनी)

पहले विकेट के लिए मंधाना और जेमिमा रॉड्रिग्ज (42) ने पहले विकेट के लिए केवल 13.3 ओवर में 101 रन जोड़ दिए। लेकिन इसी ओवर की चौथी गेंद पर एश्लेग गार्डनर ने पहले जेमिमा और फिर पांचवीं गेंद पर मंधाना को आउट कर भारत को दो बड़े झटके दिए। इसके बाद भारतीय टीम संभल नहीं सकी और छोटे-छोटे अंतराल पर विकेट गिरते रहे। गिरते विकेटों के बीच दीप्ति शर्मा (36) ने जरूर कुछ संघर्ष दिखाया लेकिन 300 से ज्यादा के लक्ष्य के सामने उनका प्रयास नाकाफी था। सुषमा वर्मा ने  30 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से गार्डनर ने तीन जबकि मेगन स्कट और एलिस पेरी ने दो-दो विकेट झटके। जेस जोनासेन और निकोला केरी को एक-एक सफलता मिली। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 332 रन बनाए। ये ऑस्ट्रेलिया का 2012 के बाद से वनडे में पहला 300 प्लस स्कोर और भारत के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ा स्कोर है। (और पढ़ें- रणजी चैंपियन विदर्भ ने किया कमाल, शेष भारत को हराकर पहली बार जीता ईरानी कप)

ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिसा हिली ने 133 रन की जोरदार पारी खेली, जबकि रीचल हाइनेस ने 43, एश्ले गार्डनर ने 35 रन, बेथ मूनी ने 34 और एलिस पेरी ने 32 की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हिली ने महज 94 गेंदों में 19 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अपना पहला इंटरनेशनल शतक ठोका। उन्होंने 115 गेंदों की पारी में दो छक्के और 17 चौके लगाए। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे अधिक 2 विकेट झटके। (और पढ़ें- खुलासा: धोनी ने खुद दी थी बीसीसीआई को 7 करोड़ वाले A+ ग्रेड की सलाह, फिर ऐसे हुए बाहर)

Open in app