रणजी चैंपियन विदर्भ ने किया कमाल, शेष भारत को हराकर पहली बार जीता ईरानी कप

Irani Cup: विदर्भ ने शेष भारत को हराकर पहली बार जीता ईरानी कप का खिताब

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 18, 2018 04:17 PM2018-03-18T16:17:40+5:302018-03-18T16:17:40+5:30

Vidarbha wins maiden Irani Cup on first innings lead vs Rest of India | रणजी चैंपियन विदर्भ ने किया कमाल, शेष भारत को हराकर पहली बार जीता ईरानी कप

विदर्भ ने पहली बार जीता ईरानी कप का खिताब

googleNewsNext

नई दिल्ली, 18 मार्च: रणजी चैंपियन विदर्भ ने रविवार को नागपुर में शेष भारत के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार पर पहली बार ईरानी कप पर कब्जा जमा लिया। मैच के पांचवें दिन शेष भारत के खिलाफ विदर्भ की टीम अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 79 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया। विदर्भ ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 800 रन बनाकर घोषित की थी। इसके जवाब में शेष भारत की टीम 390 रन पर सिमट गई थी। विदर्भ की टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 79 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया। 

विदर्भ ने अपनी पहली पारी में वसीम जाफर की 286 रन की जोरदार पारी और अपूर्व वानखाड़े (157) और गणेश सतीश (120) के शतकों की मदद से अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 800 का स्कोर बनाते हुए पारी घोषित की थी। 

इसके जवाब में शेष भारत की टीम ने रजनीश गुरबानी (70/4) की घातक गेंदबाजी के आगे एक समय अपने 6 विकेट महज 98 के स्कोर पर गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए 390 रन बनाए। शेष भारत के लिए हनुमा विहारी ने 183 की शानदार पारी खेली और जयंत यादव (96) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 216 रन जोड़ते हुए शेष भारत का स्कोर 300 के पार पहुंचाया।


इस मैच को 286 रन की यादगार पारी खेलने वाले वसीम जाफर के लिए याद किया जाएगा। जाफर इस पारी के साथ ही 40 से ज्यादा की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 250 रन की पारी खेलने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज भी बन गए। यही नहीं अपनी इस पारी से जाफर ने ईरानी कप में लगातार छह 50 अर्धशतक जड़ने के गुंडप्पा विश्वनाथ के रिकॉर्ड की भी बराबरी की।

Open in app