भारत की पाकिस्तान पर 7 विकेट से शानदार जीत, लगातार सातवीं बार महिला एशिया कप फाइनल में पहुंचा

Women's Asia Cup T20: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 09, 2018 10:15 AM

Open in App

कुआलालम्पुर, 09 जून: भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर लगातार सातवीं बार महिला एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान को 20 ओवर मं 72 के स्कोर पर रोक दिया और फिर जीत का लक्ष्य 29 गेंदें बाकी रहते ही 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। 

इस जीत के साथ ही छह बार के चैंपियन भारत ने रविवार को खेले जाने वाले फाइनल में जगह बना ली। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में सिर्फ बांग्लादेश को छोड़कर बाकी चारों मैच जीतते हुए फाइनल में पहुंची है। 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग के उतरी पाकिस्तानी टीम भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सकी और 20 ओवर में 7 विकेट पर 72 रन बना सकी। भारत के लिए एकता बिष्ट ने 4 ओवर में 14 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट झटके जबकि शिखा पाण्डेय, अनुजा पाटिल, पूनम यादव और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट लिया। पाकिस्तान के लिए सना मीर ने सबसे अधिक 20 और नाहिदा खान ने 18 रन बनाए। (पढ़ें: भारतीय टीम का कमाल, महिला एशिया कप में मलेशिया को 27 पर समेटते हुए 142 रन से रौंदा)

जीत के लिए मिले 73 रन के जवाब में भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 38 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 34 रन की नाबाद पारी खेली। इन दोनों ने 5 के स्कोर पर 2 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही भारतीय टीम को तीसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़ते हुए जीत के करीब पहुंचा दिया। भारत ने ये मैच 29 गेंदें (16.1 ओवर में) बाकी रहते ही जीत लिया। (पढ़ें: महिला क्रिकेट: हरमनप्रीत के दमदार प्रदर्शन से एशिया कप टी20 में भारत की दूसरी जीत)

भारत ने इस एशिया कप के पहले मैच में मेजबान मलेशिया को 142 रन से रौंदने के बाद दूसरे मैच में थाईलैंड को 66 रन से हराया था। इसके बाद हालांकि उसे बांग्लादेश से 7 विकेट से चौंकाने वाली हार मिली थी, लेकिन उसने पहले श्रीलंका को 7 विकेट से और अब पाकिस्तान को भी 7 विकेट से मात देते हुए फाइनल में जगह बना ली। (पढ़ें: T20 में ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनीं मिताली राज, 6 क्रिकेटर पहले कर चुकी हैं ऐसा)

टॅग्स :भारत vs पाकिस्तानहरमनप्रीत कौरस्मृति मंधाना

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या