Highlightsइस मुकाबले में भारत ने पहले पाकिस्तान को 108 रन पर ढेर कियाइसके बाद स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की धमाकेदार पारी से 109 रनों के मामूली लक्ष्य को 14.1 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लियाभारतीय सलामी जोड़ी मंधाना ने 45 रन और शेफाली वर्मा ने 40 रन की विस्फोटक पारी खेली
India Women vs Pakistan Women: महिला एशिया कप टी20 में शनिवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। दांबुला में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले पाकिस्तान को 108 रन पर ढेर किया। इसके बाद स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की धमाकेदार पारी से 109 रनों के मामूली लक्ष्य को 14.1 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भारतीय सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 9.3 ओवर में 85 रनों की साझेदारी निभाई। मंधाना ने जहां 31 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 45 रन बनाए तो वहीं शेफाली वर्मा ने 6 चौके और 1 छक्के की बदौलत 29 गेंदों में 40 रन की विस्फोटक पारी खेली। हेमलता (14 रन) बनाकर जल्दी आउट हुईं। लेकिन सलामी जोड़ी ने भारत की जीत को पहले ही सुनिश्चित कर दिया था। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (5 रन) और जेमिमा (3 रन) ने पारी को समाप्त किया। पाकिस्तान की सैयदा ने सर्वाधिक दो विकेट मिले। जबकि नशारा संधू ने एक विकेट लिया।
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजी के सामने पाक महिला टीम औंधे मुंह जा गिरी। दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर और श्रेयंका पाटिल को दो-दो सफलताएं हाथ लगी। भारतीय गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान 19.2 ओवर में ऑल होकर 108 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की ओर से अमीन ने सर्वाधिक 25 रनों की पारी खेली।
महिला एशिया कप टी20 में भारत को ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत के साथ पाकिस्तान, यूएई, और नेपाल देश शामिल है। भारत का अगला मुकाबला अब 21 अगस्त को यूएई के खिलाफ दांबुला में ही खेला जाएगा। यह टुर्नामेंट श्रीलंका में खेला जा रहा है।