महिला एशिया कप 2022: पाकिस्तान को 1 रन से हराकर फाइनल में पहुंची श्रीलंका, टीम इंडिया से होगी भिड़ंत

इस रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम को 123 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में पाकिस्तान 20 ओवरों में 6 विकेट खोते हुए 121 रन ही बना सकी।

By रुस्तम राणा | Published: October 13, 2022 5:11 PM

Open in App
ठळक मुद्देश्रीलंका ने पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम को 123 रनों का लक्ष्य दिया थाजवाब में पाकिस्तान 20 ओवरों में 6 विकेट खोते हुए 121 रन ही बना सकीफाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा

SLW vs PAKW: महिला एशिया कप 2022 के दूसरे सेमिफाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 1 रन से हराकर फाइनल में पहुंच गया है। गुरुवार को खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम को 123 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में पाकिस्तान 20 ओवरों में 6 विकेट खोते हुए 121 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ श्रीलंका टीम फाइनल मुकाबला भारत के खिलाफ खेलेगी।

श्रीलंका महिला क्रिकेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। श्रीलंका की ओर से मदावी ने सर्वाधिक 35 रनों की पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों का सामना किया। इसके बाद सलामी बल्लेबाज अनुश्का संजीवनी ने 26 रनों का योगदान दिया। कप्तान ने 10, निलाक्षी डि सिल्वा ने 14, हसिनी परेरा ने 13, ओ. रंगासिंगे ने 8 और कविशा ने नाबाद 7 रनों की पारी खेली। इस प्रकार श्रीलंका ने अपने 6 विकेट खोते हुए 122 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से नशरा संधू ने 4 ओवर में 17 रन गंवाते हुए 3 विकेट लिए। वहीं सादिया इकबाल, निदा दार और ऐमान अनवर ने एक-एक विकेट लिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने संभलकर शुरूआत की और 31 रनों पर अपना पहला विकेट मुनीवा अली (18) के रूप में खोया। इसके बाद सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन भी 9 रन बनाकर आउट हो गईं। बिस्माह मारूफ ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए। इस पारी में उनके 4 चौके शामिल थे। ओमैमा ने 10 रनों का योगदान दिया, तो वहीं निदा दार ने 26 रनों की पारी खेली। 

पाकिस्तान को अंतिम ओवर में जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी। लेकिन श्रीलंका की गेंदबाज कुलसुरैया ने महज रन दिए और टीम को 1 रन से जीत दिलाई। अंतिम ओवर की आखिरी गेंद में निदा रन आउट हो गईं। श्रीलंकाई गेंदबाज इनोका रनवीरा ने 2 विकेट लिए। जबकि सुंगदिका और कविशा ने एक-एक विके लिया। महिला एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।

टॅग्स :महिला टी20 एशिया कपटी20
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या