मैग लेनिंग ने रचा इतिहास, महिला टी20 क्रिकेट में बनाया सर्वोच्च स्कोर

मैग लेनिंग ने 17 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 133 रन की पारी खेली। इससे पहले ये रिकॉर्ड नीदरलैंड की स्टेर्रे कैलिस के नाम था, जिन्होंने जर्मनी के खिलाफ नाबाद 126 रन ठोके थे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 27, 2019 8:09 PM

Open in App

महिला एशेज-2019 में 26 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैग लेनिंग ने इतिहास रच दिया। मैग लेनिंग टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। लेनिंग ने 17 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 133 रन की पारी खेली। इससे पहले ये रिकॉर्ड नीदरलैंड की स्टेर्रे कैलिस के नाम था, जिन्होंने जर्मनी के खिलाफ नाबाद 126 रन ठोके थे।

लेनिंग इससे पहले 27 मार्च 2014 को आयरलैंड के खिलाफ 126 रन की पारी खेल चुकी थीं। उन्होंने टी20 क्रिकेट के 86 मैचों में अब तक 2 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 2448 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 119.47 का रहा है।

महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर:

133* - मैग लेनिंग, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

126* - स्टेर्रे कैलिस, नीदरलैंड बनाम जर्मनी

126 - मैग लेनिंग, ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड

124* - सूजी बेट्स, न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका

124 - डेनियल व्हाट, इंग्लैंड बनाम भारत

इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी (54) और मैग लेनिंग की शानदार पारियों के दम निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 226 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से सोफी एस्सेलस्टोन को 2, जबकि केट क्रॉस को 1 विकेट हाथ लगा।

टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज डेनियल व्हाट और एमी जोन्स बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं। आलम ये रहा कि टीम ने अपने 5 विकेट 58 रन पर ही गंवा दिए थे।

हालांकि नतालिया स्कीवर (28), लॉरेन विनफील्ड(33), कैथरीन ब्रंट (29) और लॉरा मार्श ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई तक के आंकड़े को ना छू सकीं। इंग्लैंड 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 133 रन ही बना सका और ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 93 रन से अपने नाम कर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली।

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडटी20ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या