राजस्थान रॉयल्स के स्टार क्रिकेटरों की पत्नियां इस वजह से हैं लॉकडाउन से 'खुश', बताया घर पर कैसे वक्त बिता रहे हैं खिलाड़ी

Rajasthan Royals: कोविड-19 के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी कैसे बिता रहे हैं वक्त, पत्नियों ने किया खुलासा, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 19, 2020 15:27 IST2020-04-19T15:26:43+5:302020-04-19T15:27:02+5:30

Wives reveals What Rajasthan Royals’ players are doing during Covid-19 lockdown | राजस्थान रॉयल्स के स्टार क्रिकेटरों की पत्नियां इस वजह से हैं लॉकडाउन से 'खुश', बताया घर पर कैसे वक्त बिता रहे हैं खिलाड़ी

कोविड-19 लॉकडाउन में घर पर कैसे वक्त बिता रहे हैं राजस्थान रॉयल्स के स्टार क्रिकेटर, पत्नियों ने किया खुलासा

Highlightsरॉबिन को इतने लंबे समय से घर पर देखकर अच्छा लग रहा है: शीतल उथप्पावह खाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं और साफ-सफाई में मेरा हाथ बंटा रहे हैं: जोस बटलर की पत्नी

सामान्य परिस्थितियों में इस समय क्रिकेटर्स इंडियन प्रीमियर लीग खेल रहे होते लेकिन कोरोना वायरस ने उनकी सभी योजनाओंप पर पानी फेर दिया है। इस घातक वायरस की वजह से क्रिकेटर्स अपना सारा वक्त घर पर बिता रहे हैं और अपने बच्चों की देखभाल से लेकर बाकी कामों में पत्नियों के हाथ बंटा रहे हैं।
 
आईपीएल के कोरोना की वजह से टलने के बाद राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर्स भी घर पर यही काम कर रहे हैं। 

पत्नियों ने बताया, क्या कर रहे हैं राजस्थान रॉयल्स के स्टार क्रिकेटर्स घर पर

रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि टीम के स्टार क्रिकेटर लॉकडाउन के दौरान घर पर कैसे वक्त बिता रहे हैं।

इस वीडियो में राजस्थान रॉयल्स के स्टार क्रिकेटरों वरुण एरॉन, रॉबिन उथप्पा, जोस बटलर की पत्नियां नजर आ रही हैं और अपने पतियों के डेली रूटीन के बारे में बताया है।  

रॉबिन उथप्पा की पत्नी शीतल ने कहा, 'रॉबिन को इतने लंबे समय से घर पर देखकर अच्छा लग रहा है।' उन्होंने कहा, 'और रॉबिन खाना पका रहे हैं, खाना बनाना सीख रहे हैं।'

वहीं वरुण एरॉन की पत्नी रागिनी सिंह ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों से उन्हें अपने पति के साथ वक्त बिताने का मौका मिल रहा है, जो उन्हें बहुत पसंद आ रहा है।'

वहीं जोस बटलर की पत्नी लूसी ने कहा, 'वह खाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं और साफ-सफाई में मेरा हाथ बंटा रहे हैं।'

Open in app