क्या धोनी के साथ ‘7 नंबर’ की जर्सी भी हो जाएगी रिटायर? दिनेश कार्तिक ने उठाई मांग

MS Dhoni jersey No.7: एमएस धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद उनकी जर्सी नंबर 7 को भी रिटायर करने की मांग उठ रही है, दिनेश कार्तिक ने की मांग

By भाषा | Updated: August 16, 2020 14:58 IST2020-08-16T14:58:18+5:302020-08-16T14:58:18+5:30

Will MS Dhoni jersey No.7 retire? Dinesh Karthik raises demand | क्या धोनी के साथ ‘7 नंबर’ की जर्सी भी हो जाएगी रिटायर? दिनेश कार्तिक ने उठाई मांग

दिनेश कार्तिक ने धोनी की 7 नंबर की जर्सी रिटायर करने की मांग (Twitter/Dinesh Karthik)

Highlightsदिनेश कार्तिक और मिताली राज ने की धोनी की 7 नंबर की जर्सी को रिटायर करने की मांगजिस व्यक्ति ने सात नंबर की जर्सी को अमर बनाया, बधाई हो एमएस धोनी, शानदार करियर के लिये: मिताली राज

नई दिल्ली: क्या महेंद्र सिंह धोनी की सात नंबर की जर्सी भी उनके संन्यास लेने के बाद रिटायर हो जायेगी? यह मांग निश्चित रूप से उठायी गयी है और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) में एक शीर्ष अधिकारी भी इससे सहमत हैं। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक पूर्व कप्तान की विदाई पर यह राय रखने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

उन्होंने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद ली गयी अपनी और धोनी की फोटो के साथ पोस्ट किया, ‘‘विश्व कप में सेमीफाइनल के बाद ली गयी अंतिम फोटो। इस सफर के जरिये काफी शानदार यादें रहीं। मैं उम्मीद करता हूं कि बीसीसीआई सफेद गेंद के क्रिकेट से सात नंबर की जर्सी को भी रिटायर कर देगा।’’

धोनी के संन्यास पर दिनेश कार्तिक ने कहा, 'दूसरी पारी के लिए गुड लक' 

कार्तिक ने भारतीय टीम में अपना पदार्पण धोनी से तीन महीने पहले 2004 में किया था और पूर्व भारतीय कप्तान की विशेष प्रतिभा के चलते तमिलनाडु का यह क्रिकेटर 26 टेस्ट, 94 वनडे और 32 टी20 से ज्यादा मैच नहीं खेल पाया। कार्तिक ने लिखा, ‘‘जिंदगी की दूसरी पारी के लिये ‘गुड लक’, मुझे पूरा भरोसा है कि आप हमें इसमें भी काफी हैरान करते रहोगे।’’

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की सदस्य और पूर्व भारतीय महिला टीम की कप्तान शांता रंगास्वामी ने कहा कि धोनी इसके हकदार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि उन्होंने तब संन्यास लिया, जब लोग पूछ रहे हैं कि क्यों और क्यों नहीं। खिलाड़ी और कप्तान दोनों के तौर पर उनका योगदान काफी ज्यादा है। इसे देखते हुए जर्सी को भी रिटायर करना, उनके लिये बेहतरीन विदाई होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह निश्चित रूप से इसके हकदार हैं।’’ भारतीय क्रिकेट से सिर्फ एक बार ही जर्सी को रिटायर किया गया है जब सचिन तेंदुलकर ने इस खेल को अलविदा कहा था। तेंदुलकर की 10 नंबर की जर्सी को 2017 में रिटायर कर दिया गया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) जर्सी रिटायर करने पर कोई आपत्ति नहीं करता और उसने इस मामले में फैसला करने का अधिकार देश के बोर्ड पर ही छोड़ा हुआ है।

मिताली राज ने कहा, 'धोनी ने 7 नंबर की जर्सी को अमर कर दिया'

भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने भी कहा कि धोनी ने सात नंबर की जर्सी को अमर कर दिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘जिस व्यक्ति ने सात नंबर की जर्सी को अमर बनाया, जिनके तेज और शांत दिमाग उन्हें ‘कैप्टन कूल’ का टैग दिलाया, उस व्यक्ति ने जिसने दो विश्व कप ट्रॉफियों से करोड़ों भारतीयों के सपनों को पूरा किया, जिसने अपनी अनोखी शैली में क्रिकेट को अलविदा कहा। बधाई हो एमएस धोनी, शानदार करियर के लिये।’’

कार्तिक और मिताली के अलावा धोनी के मुरीदों की फौज का मानना है कि यह सात नंबर की जर्सी उन्हीं की ही है और इसे भी रिटायर कर देना चाहिए। 

Open in app