क्या ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लेंगे IPL 2020 में हिस्सा? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी ने दिया ये जवाब

Australian players in IPL 2020: कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2020 के आयोजन पर मंडरा रहे खतरे के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि क्या ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लेंगे इस लीग में हिस्सा

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 13, 2020 12:10 IST

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना की वजह से आईपीएल मैचों के खाली स्टेडियम में होने की संभावनाक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि उसकी आईपीएल के साथ कोई संबद्धता नहीं है

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए आईपीएल 2020 के मैचों को खाली स्टेडियम में कराए जाने की संभावना है। लेकिन सरकार द्वारा हाल ही में 15 अप्रैल तक सभी टूरिस्ट वीजा पर लगाए बैन की वजह से इस टी20 लीग में विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। 

इस स्थिति के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईपीएल के इस सीजन में अपने देश के खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर अपना रुख स्पष्ट किया है। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की IPL भागीदारी पर रुख स्पष्ट

Sportstar को दिए एक इंटरव्यू में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कम्युनिकेशन मैनेजर ने आईपीएल में भाग लेने का फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है क्योंकि सीए और आईपीएल के बीच कोई संबद्धता नहीं है।

सीए के कम्युनिकेशन मैनेजर ने कहा, 'आईपीएल सीए से संबद्ध नहीं हैं, ये एक अलग प्रतियोगिता है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से खेल रहे हैं, जिनका करार सीधे फ्रेंचाइजी के साथ है।' 

उन्होंने कहा, 'सीए के परिप्रेक्ष्य से हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं, खास तौर पर विदेश मामलों और व्यापार विभाग और अन्य संबंधित सरकारी एजेंसियों की सलाह पर ध्यान दे रहे हैं, जिसने सभी ऑस्ट्रेलियाई खेलों के लिए समन्वित दृष्टिकोण को रेखांकित किया है।'

इससे पहले गुरुवार को आईपीएल फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई से अपील की वह सरकार से बातचीत करे विदेशी खिलाड़ियों की 15 अप्रैल से देश में आने की इजाजत लेने की कोशिश करें, क्योंकि विदेशी खिलाड़ियों के बिना आईपीएल की चमक फीकी हो जाएगी। वहीं बीसीसीआई ने इस लीग के आयोजन पर फैसला करने के लिए 14 मार्च को होने वाली आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के लिए सभी फ्रेंचाइजी को आमंत्रित किया है। 

टॅग्स :आईपीएल 2020इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)कोरोना वायरसऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या