WI vs SA 2nd Test 2024: घर में हारेगी इंडीज टीम!, दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 239 रन की बढ़त, 5 विकेट हाथ में, खेल में 3 दिन बाकी

WI vs SA 2nd Test 2024: एडेन मार्कराम और काइल वेरेन के अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 239 रन की बढ़त हासिल कर ली।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 17, 2024 10:49 IST2024-08-17T10:45:02+5:302024-08-17T10:49:31+5:30

WI vs SA 2nd Test 2024 South Africa 223-5  Stumps leads 239 runs against West Indies 144 RSA 160 see video | WI vs SA 2nd Test 2024: घर में हारेगी इंडीज टीम!, दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 239 रन की बढ़त, 5 विकेट हाथ में, खेल में 3 दिन बाकी

photo-ani

googleNewsNext
HighlightsWI vs SA 2nd Test 2024: वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 144 रन पर आउट हो गई थी। WI vs SA 2nd Test 2024: दूसरी पारी में पांच विकेट पर 223 रन बनाए हैं।WI vs SA 2nd Test 2024: वियान मुल्डर 34 रन बनाकर खेल रहे हैं।

WI vs SA 2nd Test 2024: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज पर 239 रन की बढ़त बना ली है। मेहमान टीम पहली बार सीरीज में मेजबान पर भारी है। काइल वेरेन और वियान मुल्डर ने छठे विकेट के लिए 84 नाबाद साझेदारी कर चुके हैं। छठे विकेट की साझेदारी से दक्षिण अफ्रीका को काफी मदद मिली है। इससे पहले एडेन मार्कराम और काइल वेरेन ने कमाल की पारी खेली। दोनों ने अर्धशतक ठोके। अपनी पहली पारी में 160 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 223 रन बनाए हैं।

वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में 144 रन पर आउट हो गई थी। मार्कराम ने 50 रन बनाए जबकि वेरेन 51 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ दूसरे छोर पर वियान मुल्डर 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर ने नाबाद 54 रन की पारी खेली।

उन्होंने शमर जोसेफ (25) के साथ दसवें विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी करके वेस्टइंडीज को दक्षिण अफ्रीका के स्कोर के करीब पहुंचाया। प्रोविडेंस स्टेडियम में शुरुआती दिन 17 और दूसरे दिन आठ विकेट गिरे। वियान मुल्डर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए चार विकेट लिए।

वेस्टइंडीज की तरफ से पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले जेडेन सील्स ने दूसरी पारी में अभी तक 52 रन देकर तीन विकेट लिए हैं। इन दोनों टीम के बीच त्रिनिदाद में खेला गया पहला मैच बारिश से प्रभावित रहा था तथा ड्रॉ समाप्त हुआ था। दो टेस्ट मैच की सीरीज के बाद इन दोनों टीमों के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज खेली जाएगी।

 

Open in app