WI vs PAK 2nd T20: पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज ने दर्ज की शानदार जीत, 8 साल बाद खत्म हुआ जीत का सूखा

WI vs PAK 2nd T20: पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बोर्ड पर लगा सकी, इस स्कोर को मेजबानों ने आखिरी गेंद पर चेज किया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 3, 2025 12:57 IST2025-08-03T12:55:51+5:302025-08-03T12:57:28+5:30

WI vs PAK 2nd T20 West Indies registered spectacular win against Pakistan victory drought ended after 8 years | WI vs PAK 2nd T20: पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज ने दर्ज की शानदार जीत, 8 साल बाद खत्म हुआ जीत का सूखा

WI vs PAK 2nd T20: पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज ने दर्ज की शानदार जीत, 8 साल बाद खत्म हुआ जीत का सूखा

WI vs PAK 2nd T20: जैसन होल्डर ने चार विकेट लिए और फिर मैच की अंतिम गेंद पर चौका जड़ा जिससे वेस्टइंडीज ने कुछ विषम पलों से गुजरते हुए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर तीन मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर की। अनुभवी ऑलराउंडर होल्डर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर चार विकेट लिए और पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे पाकिस्तान को नौ विकेट पर 133 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई।

पाकिस्तान के केवल तीन बल्लेबाज हसन नवाज (40), कप्तान सलमान आगा (38) और फखर जमा (20) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। वेस्टइंडीज की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर पांच विकेट पर 70 रन था, लेकिन गुडाकेश मोती (28) और रोमारियो शेफर्ड (15) ने उसे मुकाबले में बनाए रखा। वेस्टइंडीज को जीत के लिए अंतिम गेंद पर तीन रन की जरूरत थी।

होल्डर ने पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की गेंद को चार रन के लिए भेजकर वेस्टइंडीज का स्कोर आठ विकेट पर 135 रन पर पहुंचाया।

होल्डर ने 10 गेंद पर नाबाद 16 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज ने तीन और सैम अयूब ने दो विकेट लिए। यह वेस्टइंडीज की सात टी20 मैचों में पहली जीत है। उसे पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैच की श्रृंखला में 5-0 से हराया था। 

Open in app