WI vs IND: सहवाग को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में भारत के टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हुए विराट

टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ते हुए उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने खुद को भारतीय क्रिकेट के इतिहास में शीर्ष 5 टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में खुद शामिल कर लिया है। 

By रुस्तम राणा | Published: July 15, 2023 03:15 PM2023-07-15T15:15:46+5:302023-07-15T15:15:46+5:30

WI vs IND: Virat joins the list of India's top 5 batsmen in Test cricket by leaving behind Sehwag | WI vs IND: सहवाग को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में भारत के टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हुए विराट

WI vs IND: सहवाग को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में भारत के टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हुए विराट

googleNewsNext
Highlightsवह सूची में केवल महान तेंदुलकर, द्रविड़, गावस्कर और लक्ष्मण से पीछे हैंविराट कोहली ने इस मुकाबले में 76 रनों की अहम पारी खेलीभारत ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रनों से हराया

WI vs IND: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भले ही शतक से चूक गए हो, लेकिन उनके नाम एक और बड़ी उपलब्धि शामिल हो गई है। टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ते हुए उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने खुद को भारतीय क्रिकेट के इतिहास में शीर्ष 5 टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में खुद शामिल कर लिया है। 

कोहली (8555 रन) टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए शीर्ष रन बनाने वालों की सूची में सहवाग (8503) को पीछे छोड़ते हुए 5वें स्थान पर आ गए। वह सूची में केवल महान सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनील गावस्कर (10122) और वीवीएस लक्ष्मण (8781) से पीछे हैं। कोहली ने इस मुकाबले में 76 रनों की अहम पारी खेली। वह लगातार क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अपने नाम बड़े से बड़े कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं। 

उनके अलावा अपना डेब्यू मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने 171 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 103 रनों की पारी खेली। जिससे भारत मेजबान टीम को एक पारी और 141 रनों से हरा सका। भारत की ओर से अनुभवी स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने पहली में जहां 7 विकेट तो वहीं दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। उनके अलावा जडेजा ने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए।

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज पहली पारी में अपने सभी विकेट गंवाकर 130 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 421 रनों पर अपनी पारी को घोषित किया। इसके बाद दूसरी पारी में वेस्टइंडीज को 150 रनों पर ढेर कर पहला टेस्ट अपने नाम कर लिया। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से खेला जाएगा। 

Open in app