Highlightsएमएस धोनी 15 अगस्त 2020 को 19:29 मिनट पर इंटरनेशनल क्रिकेट से हुए रिटायरधोनी के संन्यास के थोड़ी देर बाद ही सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया
भारतीय दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी ने शनिवार (15 अगस्त) को सबसे अनोखे अंदाज में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। धोनी ने 15 अगस्त को शाम 7 बजकर 29 मिनट (19:29) पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट से अपने संन्यास का ऐलान किया, जो भारत का 74वां स्वतंत्रता दिवस भी था।
धोनी ने लिखा, 'आपके प्रेम और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 19:29 बजे से मुझे रिटायर माना जाए।'
धोनी ने क्यों लिया '19:29' पर संन्यास?
धोनी के संन्यास में जिस बात ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, वह था '19:29' पर जोर देना। धोनी ने लिखा, '19:29 से मुझे रिटायर मानिए।' खात बात ये रही कि धोनी के संन्यास का इंस्टाग्राम पोस्ट भी 19:29 पर आया।
इसके बाद से फैंस ये सर्च करने लगे कि आखिर धोनी ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के दिन '19:29' पर ही संन्यास का ऐलान क्यों किया?
सोशल मीडिया में जारी चर्चा के अनुसार, कइयों का मानना है कि धोनी ने 19:29 मिनट का समय संन्यास के लिए इसलिए चुना, क्योंकि 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत न्यूजीलैंड से इसी समय (19:29) 18 रन से हारा था, जोकि धोनी का आखिरी इंटरनेशनल मैच था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ उस मैच में जीत के लिए मिले 240 रन के लक्ष्य के जवाब में एक समय 71 रन पर 5 विकेट गंवाने के बावजूद रवींद्र जडेजा की 71 और धोनी की 50 रन की पारियों और छठे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी से भारत ने मैच में वापसी कर ली थी। लेकिन पहले जडेजा और फिर धोनी के रन आउट होने से बाजी भारत के हाथ निकल गई और मैच 18 रन से हार गया था।
धोनी-रैना के साथ में संन्यास के पीछे क्या है वजह?
धोनी के साथ ही सुरेश रैना ने भी इंटनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। धोनी का जर्सी नंबर '7' है और रैना का जर्सी नंबर 3 है। अगर इन दोनों अंकों को जोड़ा जाए तो 73 बनता है, संयोग से भारत की आजादी के भी 73 साल पूरे हुए हैं।
धोनी ने भारत के लिए 16 साल लंबे इंटरनेशल करियर में 538 मैचों में 17 हजार से ज्यादा रन बनाए।