Highlightsरोहित शर्मा ने अपने संन्यास की अटकलों पर विराम लगायाकहा- आप मुझे कम से कम कुछ समय के लिए खेलते हुए देखेंगेअटकलें लगाई जा रही थीं कि रोहित वनडे से भी संन्यास ले सकते हैं
Rohit Sharma retirement plans: भारत को टी20 विश्वकप 2024 का खिताब दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने अपने संन्यास की अटकलों पर विराम लगा दिया है। दरअसल टी20 विश्वकप के खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि रोहित वनडे से भी संन्यास ले सकते हैं। हालांकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कर दिया है कि साल 2025 में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्राफी में भी रोहित शर्मा ही कप्तान होंगे।
अब रोहित ने भी इस बारे में अपना रुख साफ किया है। अमेरिका में एक प्रचार कार्यक्रम में सार्वजनिक उपस्थिति के दौरान रोहित ने अपने जवाब में कहा कि मैं इतना आगे के बारे में नहीं सोचता। स्पष्ट रूप से आप मुझे कम से कम कुछ समय के लिए खेलते हुए देखेंगे। रोहित के जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया और व्यापक रूप से प्रसारित किया गया।
बता दें कि भारत को दूसरा टी20 विश्व कप खिताब दिलाने के बाद रोहित ने कहा था कि यह मेरा आखिरी (टी20ई) मैच था। फाइनल जीतने के बाद रोहित ने कहा था कि इस प्रारूप को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मुझे इसका हर पल पसंद आया। मैंने अपने भारतीय करियर की शुरुआत इसी प्रारूप में खेलते हुए की थी। मैं यही चाहता था, मैं कप जीतना चाहता था। रोहित ने कहा था कि मैं अपने जीवन में इस खिताब के लिए बहुत बेताब था।
रोहित शर्मा 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में खिताब जीतने वाली टीम के भी सदस्य थे। इसके बाद रोहित की कप्तानी में भारत के लिए एक बड़ा मौका 2023 में वनडे विश्वकप जीतने का आया लेकिन टीम इंडिया फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई। हालांकि रोहित ने जून 2024 में खेले गए टी20 विश्वकप में टीम को खिताब दिलाकर लंबे समय से चला आ रहा सूखा समाप्त किया।