Ind vs NZ: दूसरे टेस्ट में कोहली को आउट करने के लिए न्यूजीलैंड ने बनाया यह प्लान, कीवी बल्लेबाज ने किया खुलासा

29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान को परेशान करने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने खास प्लान बनाया है।

By भाषा | Updated: February 27, 2020 15:32 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय कप्तान को आउट करने पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का खास ध्यान रहेगा।कोहली न्यूजीलैंड दौरे में अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। कोहली ने वेलिंगटन में पहले टेस्ट मैच में दो और 19 रन बनाये थे।

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम का मानना है कि दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली को परेशानी में डालने के लिए उनकी टीम पिच से मिलने वाले मूवमेंट का फायदा उठाने की कोशिश करेगी। कोहली इस दौरे में अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने वेलिंगटन में पहले टेस्ट मैच में दो और 19 रन बनाये थे।

टॉम लाथम ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब विराट बल्लेबाजी के लिए आएगा तो हम तैयार हो जाएंगे। वह बेहतरीन बल्लेबाज है और यही वजह है कि वह लंबे समय तक नंबर एक बल्लेबाज रहा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसने लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन किया और किसी भी तरह की परिस्थिति में अच्छा खेल दिखाया। अगर पिच से एकतरफा मूवमेंट मिलता है तो हम उसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।’’

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी वेलिंगटन में अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन लाथम ने कहा कि वे विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं और टीम उनको लेकर निश्चित तौर पर सतर्क रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘पहले टेस्ट मैच में हमने वास्तव में इन गेंदबाजों का अच्छा सामना किया लेकिन वे विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं और हमें सतर्क रहना होगा। निश्चित तौर पर वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे और अगर हम उनका अच्छी तरह से सामना करते हें तो इससे हमारे पास अच्छा मौका होगा।’’

लाथम ने कहा कि नील वैगनर की वापसी से टीम की गेंदबाजी अधिक मजबूत हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘वह अपना शानदार प्रदर्शन करने के लिये बेताब होगा। वह कई वर्षों से हमारे लिये अच्छा प्रदर्शन करता रहा है। वह छोटे कद का गेंदबाज है और ऐसे में उसे खेलना आसान नहीं होता है।’’

टॅग्स :विराट कोहलीटॉम लैथमभारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या