जब धोनी ने रैना की टांग खिंचाई करते हुए कहा था, 'दाढ़ी सफेद हो गई', सीएके ने शेयर किया मजेदार वीडियो

MS Dhoni, Raina: सीएसके ने धोनी और रैना की चेन्नई सुपरकिंग्स में मुलाकात का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें धोनी रैना की टांग खिंचाई करते नजर आ रहे हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 10, 2020 09:28 IST2020-05-10T09:17:29+5:302020-05-10T09:28:43+5:30

When MS Dhoni pulled Suresh Raina’s leg with Beard turned white remark | जब धोनी ने रैना की टांग खिंचाई करते हुए कहा था, 'दाढ़ी सफेद हो गई', सीएके ने शेयर किया मजेदार वीडियो

सीएसके ने शेयर किया धोनी और रैना की मुलाकात का पुराना वीडियो

Highlightsधोनी और रैना टीम इंडिया के साथ-साथ चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए भी कई साल साथ खेल चुके हैंधोनी और रैना तीन आईपीएल खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे हैं

कोरोना वायरस की वजह से जब दुनिया थम सी गई है तो बीसीसीआई ने भी सरकार के दिशानिर्देशों को मानते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। 

ऐसे में आईपीएल फ्रेंचाइजियां फैंस के लिए खिलाड़ियों के फनी वीडियो और तस्वीरें शेयर करके उनका मनोरंजन कर रही है। ऐसा ही एक वीडियो चेन्नई सुपरकिंग्स ने शेयर किया है जिसमें एमएस धोनी को सुरेश रैना की टांग खिंचाई करते देखा जा सकता है।

जब धोनी ने की सुरेश रैना की टांग खिंचाई

ये वीडियो इस साल मार्च में सीएके के ट्रेनिंग कैंप के दौरान का है जिसमें रैना और धोनी की मुलाकात हुई थी। रैना से मिलने पर धोनी उन्हें गले लगाते हैं और साथ ही ये भी याद दिलाते हैं कि उनकी दाढ़ी सफेद हो गई है, जिसके बाद वे दोनों खिलखिलाकर हंस पड़ते हैं।

सीएसके ने रैना और धोनी का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आसमान की तरह! एमएस धोनी, सुरेश रैना #WhistlePodu।'

चेन्नई में मार्च में आईपीएल की तैयारियों के लिए अपना ट्रेनिंग कैंप शुरू भी कर दिया था, जिसमें रैना और धोनी समेत कई खिलाड़ी भाग ले रहे थे, लेकिन बीसीसीआई द्वारा इस टी20 लीग को स्थगित किए जाने की वजह से इन खिलाड़ियों को घर वापस लौटना पड़ा।

सीएसके के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी ने कहा कि पूर्व कप्तान एमएस धोनी ट्रेनिंग के दौरान काफी जुनून में नजर आए थे, जबकि वह लंबे समय बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे थे। 

धोनी पिछले साल जुलाई में न्यूजीलैंड के हाथों वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद से क्रिकेट मैदान से दूर हैं। उन्हें आईपीएल से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से इस लीग के स्थगित होने से उनका इंतजार लंबा हो गया है।

Open in app