Shikhar Dhawan Retirement Plan: जानिए क्या है शिखर धवन का रिटायरमेंट प्लान? अब करेंगे ये काम, जानें यहां

दो साल पहले देश के लिए अपना आखिरी मैच खेलने वाले धवन ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर कहा कि वह तीनों प्रारूपों में देश का प्रतिनिधित्व करने के बाद एक संतुष्ट इंसान के तौर पर इस खेल को अलविदा कह रहे हैं।

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 24, 2024 11:32 IST2024-08-24T11:27:19+5:302024-08-24T11:32:11+5:30

What is Shikhar Dhawan Retirement Plan | Shikhar Dhawan Retirement Plan: जानिए क्या है शिखर धवन का रिटायरमेंट प्लान? अब करेंगे ये काम, जानें यहां

Photo Credit: ANI

Highlightsभारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने शनिवार सुबह क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।उन्होंने अपना आखिरी मैच 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला।धवन ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में एकदिवसीय मैच के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को शुरू किया था।

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटरशिखर धवन ने शनिवार सुबह क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। दो साल पहले देश के लिए अपना आखिरी मैच खेलने वाले धवन ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर कहा कि वह तीनों प्रारूपों में देश का प्रतिनिधित्व करने के बाद एक संतुष्ट इंसान के तौर पर इस खेल को अलविदा कह रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला।

धवन ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में एकदिवसीय मैच के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को शुरू किया था। धवन ने सोशल मीडिया वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं अपनी क्रिकेट यात्रा का यह अध्याय समाप्त कर रहा हूं लेकिन मेरे साथ अनगिनत यादें हैं और मैं बहुत आभारी हूं। प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। जय हिंद।"


वहीं, वीडियो में शिखर धवन ने कहा, "नमस्कार सभी को,  आज मैं एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें ही नजर आती हैं और आगे देखने पर पूरी दुनिया। मेरी हमेशा से सिर्फ एक ही मंजिल थी भारत के लिए खेलना और वो हुआ भी जिसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं।" 

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, "वो कहते हैं ना कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है, बस मैं भी ऐसा ही करने जा रहा हूं। मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं। और अब जब मैं अपनी क्रिकेट यात्रा को अलविदा कर रहा हूं तो मेरे दिल में सुकून है कि मैं अपने देश के लिए बहुत खेला।"

भारत के शीर्ष वनडे बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन भविष्य को लेकर उत्साहित हैं। धवन अब रिटायरमेंट के बाद अपने जीवन की दूसरी पारी के लिए पूरी तरह से समर्पित होंगे और जिन व्यावसायिक उपक्रमों में उन्होंने निवेश किया है उसमें व्यस्त रहेंगे। धवन "डावन ग्रुप" के साथ अपने व्यावसायिक उद्यमों और दिल्ली प्रीमियर लीग टीम, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के अपने स्वामित्व पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, 38 वर्षीय व्यक्ति फिटनेस और लाइफस्टाइल उद्योगों में महत्वपूर्ण प्रगति जारी रखते हुए अपने जीवन और करियर में अपनी नई पारी शुरू करने के लिए उत्सुक हैं। उनके पिछले उद्यमों में फिटनेस सेंटरों की एक श्रृंखला, एक खेल उपकरण लाइन और एक वेलनेस ब्रांड शामिल है जो स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देता है। 

धवन ने अक्टूबर 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले और 24 शतक और 55 अर्धशतक सहित सभी प्रारूपों में 10867 रन बनाए।

(भाषा इनपुट के साथ)

Open in app