West Indies vs England 2023: 25 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीती, अंतिम मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, डेब्यू मैच में 3 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने

West Indies vs England, 3rd ODI 2023: तेज गेंदबाज मैथ्यू फोर्ड ने 29 रन देकर तीन विकेट लेने के अलावा नाबाद 13 रन भी बनाए और वनडे में उन्हें पदार्पण पर ही मैन ऑफ द मैच चुना गया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 10, 2023 2:11 PM

Open in App
ठळक मुद्देबारिश के कारण मैच को पहले 43 और फिर बाद में 40 ओवर का कर दिया गया।इंग्लैंड के बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन फिर से जारी रहा।टीम 40 ओवर में नौ विकेट पर 209 रन ही बना पाई।

West Indies vs England, 3rd ODI 2023: वेस्टइंडीज ने शानदार जीत दर्ज की और 25 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम की है। पहला और तीसरा वनडे इंडीज ने और दूसरा मैच इंग्लैंड ने जीता था। मैथ्यू फोर्ड को प्लेयर ऑफ द मैच और शाई होप को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।

कीसी कार्टी के अर्धशतक और रोमारियो शेफर्ड की 28 गेंदों पर 41 रन की पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति से चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती। बारिश के कारण मैच को पहले 43 और फिर बाद में 40 ओवर का कर दिया गया।

इंग्लैंड के बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन फिर से जारी रहा और उसकी टीम 40 ओवर में नौ विकेट पर 209 रन ही बना पाई। बारिश के कारण वेस्टइंडीज की पारी शुरू होने में देर लगी, जिससे उसके सामने 34 ओवर में 188 रन का लक्ष्य रखा गया। वेस्टइंडीज ने 31.4 ओवर में छह विकेट पर 191 रन बनाकर जीत दर्ज की।

वेस्टइंडीज की तरफ से शेफर्ड के अलावा कार्टी ने 50 और एलिस अथनेज ने 45 रन का योगदान दिया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। तेज गेंदबाज मैथ्यू फोर्ड ने 29 रन देकर तीन विकेट लेने के अलावा नाबाद 13 रन भी बनाए और वनडे में उन्हें पदार्पण पर ही मैन ऑफ द मैच चुना गया।

शेफर्ड और फोर्ड ने 69 रन की अटूट साझेदारी की। इससे पहले इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर 5 विकेट पर 49 रन था। इसके बाद बेन डकेट (71) और लियम लिविंगस्टोन (45) विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की। वेस्टइंडीज की तरफ से फोर्ड के अलावा अलजारी जोसेफ ने 61 रन देकर तीन और शेफर्ड ने 50 रन देकर दो विकेट लिए।

टॅग्स :वेस्टइंडीज क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डशाई होपबेन स्टोक्सजोस बटलर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या