West Indies vs England: वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, तीन साल बाद अपनी धरती पर सीरीज जीती, पिछले 18 साल से इंग्लैंड को इंतजार, 10 विकेट से हराया

West Indies vs England: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच बारबाडोस में दूसरा टेस्ट क्रिकेट मैच भी ड्रा समाप्त हुआ था। रिचर्ड्स-बॉथम ट्रॉफी वेस्टइंडीज के पास रहेगी।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 27, 2022 22:09 IST2022-03-27T21:26:12+5:302022-03-27T22:09:24+5:30

West Indies vs England 2019 Richards-Botham Trophy by 10 wickets West Indies created history three years won home Test series England waited last 18 years | West Indies vs England: वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, तीन साल बाद अपनी धरती पर सीरीज जीती, पिछले 18 साल से इंग्लैंड को इंतजार, 10 विकेट से हराया

वेस्टइंडीज टीम 2019 के बाद अपनी धरती पर पहली टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया।

Highlightsवेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट 21 गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।जोशुआ दा सिल्वा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

West Indies vs England: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली। पहला और दूसरा टेस्ट ड्रा रहा था। रिचर्ड्स-बॉथम ट्रॉफी वेस्टइंडीज के पास रहेगी। पिछले 18 साल से वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज जीतने का इंग्लैंड का इंतजार और लंबा हो गया।

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट 21 गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद रहे। जॉन कैंपबेल 6 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। जोशुआ दा सिल्वा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

इंग्लैंड की दूसरी पारी मैच के चौथे दिन 120 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज को इस तरह से जीत के लिये 28 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 4.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर दिया। इससे पहले वेस्टइंडीज ने डा सिल्वा के नाबाद 100 रन की मदद से अपनी पहली पारी में 297 रन बनाकर 93 रन की बढ़त ली थी।

वेस्टइंडीज टीम 2019 के बाद अपनी धरती पर पहली टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया। मध्यम तेज गेंदबाज हरफनमौला काइल मायर्स ने 13 ओवर में नौ रन देकर पांच विकेट लिये। ड्रॉ रहे पहले दोनों टेस्ट में टीम से बाहर रहे मायर्स ने तीसरे टेस्ट में स्पिनर वीरसैमी पेरमॉल की जगह ली थी। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 204 रन बनाये थे।

इससे पहले वेस्टइंडीज ने जोशुआ दा सिल्वा के नाबाद 100 रन की मदद से पहली पारी में 93 रन की बढ़त बना ली। वेस्टइंडीज के सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। जेसन होल्डर ने आठ ओवर में छह रन दिए, जबकि केमार रोच ने आठ ओवर में आठ रन देकर 2 विकेट लिए। जेडेन सील्स और अलजारी जोसफ ने एक-एक विकेट लिया ।

इंग्लैंड ने सुबह अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 103 रन से आगे बढ़ायी और 17 रन जोड़कर बाकी बचे दोनों विकेट गंवाये। क्रिस वोक्स (19) दोहरे अंक में पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। रोच ने उन्हें जैसन होल्डर के हाथों कैच कराकर पारी का अंत किया। इन दोनों टीम के बीच पहले दोनों टेस्ट ड्रा समाप्त हुए थे।

Open in app