West Indies tour of Pakistan 2025: 18 साल बाद पाकिस्तान में वेस्टइंडीज टीम, 2 मैच की टेस्ट सीरीज, जानिए शेयडूल

West Indies tour of Pakistan, 2025: वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2006 में टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 6, 2025 14:14 IST2025-01-06T14:13:39+5:302025-01-06T14:14:51+5:30

West Indies tour of Pakistan, 2025 West Indies team in Pakistan after 18 years 2 match test series know schedule | West Indies tour of Pakistan 2025: 18 साल बाद पाकिस्तान में वेस्टइंडीज टीम, 2 मैच की टेस्ट सीरीज, जानिए शेयडूल

file photo

Highlightsसफेद गेंद की श्रृंखलाओं के लिए पाकिस्तान का दौरा किया है।पाकिस्तान शाहीन्स (पाकिस्तान की ए टीम) के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।दूसरा टेस्ट 24 जनवरी से मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान पर खेला जायेगा।

West Indies tour of Pakistan, 2025: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 18 साल में पाकिस्तान में अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला के लिए सोमवार को इस्लामाबाद पहुंची। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2006 में टेस्ट श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। टीम ने हालांकि इस बीच दो बार सफेद गेंद की श्रृंखलाओं के लिए पाकिस्तान का दौरा किया है। मेहमान टीम 16 जनवरी से नेशनल स्टेडियम, कराची में खेले जाने वाले शुरुआती टेस्ट से पहले इस्लामाबाद में 10 जनवरी से पाकिस्तान शाहीन्स (पाकिस्तान की ए टीम) के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।

West Indies tour of Pakistan, 2025: जानिए कार्यक्रम-

10-12 जनवरी, पाकिस्तान ए बनाम वेस्ट इंडीज, 3 दिवसीय अभ्यास मैच, इस्लामाबाद क्लब क्रिकेट ओवल, इस्लामाबाद

16-20 जनवरी, पहला टेस्ट, नेशनल स्टेडियम, कराची

24-28 जनवरी, दूसरा टेस्ट, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान।

West Indies tour of Pakistan, 2025: वेस्टइंडीज टीम-

 क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), एलिक एथानाजे, कीसे कार्टी, जोशुआ डा सिल्वा, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, टेविन इमलाच, अमीर जांगू, मिकाइल लुइस, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, केमार रोच, जेडन सील्स, केविन सिंक्लेयर और जोमेल वारिकन।

इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 24 जनवरी से मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान पर खेला जायेगा। यह आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के वर्तमान चक्र में दोनों टीमों की आखिरी सीरीज होगी। दोनों टीमें अंक तालिका के निचले हिस्सा में है।

Open in app