ब्रेथवेट और जैसन होल्डर ने जड़ा अर्धशतक, श्रीलंका को जीत के लिए बनाने होंगे 377 रन

West Indies vs Sri Lanka, 2nd Test: श्रीलंका के सामने जीत के लिए वेस्टइंडीज ने 377 रनों का लक्ष्य रखा है। चौथी पारी में श्रीलंका के लिए यह लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा।

By भाषा | Published: April 2, 2021 10:10 AM2021-04-02T10:10:06+5:302021-04-02T10:50:25+5:30

Brathwaite Mayers Holder fifties help West Indies set Sri Lanka 377 to win | ब्रेथवेट और जैसन होल्डर ने जड़ा अर्धशतक, श्रीलंका को जीत के लिए बनाने होंगे 377 रन

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsकाइल मायर्स ने 55 और होल्डर ने नाबाद 71 रन का योगदान दिया।वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 280 रन बनाकर समाप्त घोषित की।श्रीलंका को अगर इस मुकाबले को जीतना है तो उसे अब 377 रन बनाने होंगे।

WI vs SL, 2nd Test, Sri Lanka tour of West Indies, 2021: वेस्टइंडीज ने कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और पूर्व कप्तान जैसन होल्डर के बड़े अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका के सामने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन 377 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा।पहली पारी में 126 रन बनाने वाले ब्रेथवेट दूसरी पारी में शतक से चूक गये और 85 रन बनाकर आउट हुए। 

श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के पहली पारी के 354 रन के जवाब में 258 रन बनाये थे। उसने चौथे दिन दूसरी पारी में नौ ओवरों का सामना करके बिना किसी नुकसान के 29 रन बनाये हैं और अब लक्ष्य से 348 रन पीछे है। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 11 और लाहिरू तिरिमाने 17 रन पर खेल रहे हैं।श्रीलंका ने सुबह अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 250 रन से आगे खेलना शुरू किया। वेस्टइंडीज ने केवल तीन ओवर के अंदर उसके दोनों विकेट निकालकर पहली पारी में 96 रन की बढ़त बनायी।

पाथुम निसांका ने 49 रन से आगे खेलते हुए दिन की पांचवीं गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन जल्द ही 51 रन बनाकर आउट हो गये। केमार रोच ने उन्हें आउट करने के बाद विश्व फर्नांडो को भी पवेलियन भेजा।वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में जॉन कैंपबेल (10) और जरमाइन ब्लैकवुड (18) के विकेट जल्दी गंवा दिये। ब्रेथवेट ने इसके बाद मायर्स के साथ 82 और होल्डर के साथ 87 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की। होल्डर ने पारी समाप्त की घोषणा से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डिसिल्वा (नाबाद 20) के साथ 53 रन जोड़े।
 

Open in app