वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 231 रन का लक्ष्य दिया

By भाषा | Updated: February 14, 2021 13:15 IST

Open in App

ढाका, 14 फरवरी वेस्टइंडीज ने रविवार को यहां चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 117 रन बनाकर बांग्लादेश के सामने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत के लिये 231 रन का लक्ष्य रखा।

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी दूसरी पारी में बिखर गयी। उसके केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। इनमें से नक्रुमाह बोनर से सर्वाधिक 38 रन बनाये। बोनर ने पहली पारी में 90 रन बनाये थे।

पहली पारी में 92 रन बनाने वाले जोशुआ डा सिल्वा ने 20 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल (18) ही दोहरे अंक में पहुंचे।

बांग्लादेश की तरफ से ताइजुल इस्लाम ने चार, नईम हसन ने तीन, अबु जायेद ने दो और मेहदी हसन मिराज ने एक विकेट लिया।

वेस्टइंडीज के 409 रन के जवाब में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 296 रन बनाये थे।

वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच तीन विकेट से जीतकर श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या