वेस्टइंडीज ने किया इंग्लैंड के खिलाफ एक दशक की 'सबसे बड़ी' सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान, जानिए मैच की तारीखें

West Indies vs England: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ एक दशक की अपनी सबसे बड़ी सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 1, 2018 18:17 IST

Open in App

किंग्सटाउन, 01 सितंबर:वेस्टइंडीजक्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पिछले एक दशक के अपने सबसी बड़ी घरेलू सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान किया। अगले साल जनवरी में शुरू होने वाले इंग्लैंड के वेस्टइंड के इस दौरे पर दोनों टीमें तीन टेस्ट, पांच वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगी।  

क्रिकेटवेस्टइंडीज द्वारा जारी बयान में कहा गया है, '2009 के बाद से इंग्लैंड का वेस्टइंडीज का सबसे बड़ा दौरा।' दो महीने तक चलने वाली ये सीरीज 2009 के बाद से वेस्टइंडीज की इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी सीरीज होगी। 

इंग्लैंड अपने विंडीज दौरे की शुरुआत चार दिवसीय वॉर्म-अप मैच से करेगा। इसके बाद तीन टेस्ट मैचों की मेजबानी बारबाडोस, एंटीगा और सेंट लूसिया करेंगे। वेस्टंडीज की इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज जीत 2009 में आई थी, जब उन्होंने अपने घर में पांच मैचों की सीरीज 1-0 से जीती थी।

पांच वनडे मैचों की सीरीज के मैच बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल (पहला, दूसरा), ग्रेनाडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (तीसरा, चौथा) और सेंट लूसिया के डेरेन सेमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 

इंग्लैंड की टीम अभी वनडे रैंकिंग में टॉप पर है जबकि विंडीज टीम नौवें नंबर पर है। वेस्टइंडीज की टीम ने बड़ी मुश्किल से 2019 वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई किया है। पांच मैचों की ये वनडे सीरीज इन दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड कप से पहले आखिरी द्विपक्षीय सीरीज होगी।

वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड सीरीज, 2019

23-27 जनवरी, पहला टेस्ट (केनसिंग्टन ओवल)31 जनवरी-04 फरवरी, दूसरा टेस्ट (एंटीगा)09फरवरी-13 फरवरी, तीसरा टेस्ट (सेंट लूसिया)20 फरवरी-पहला वनडे, बारबाडोस22 फरवरी-दूसरा वनडे, बारबाडोस25 फरवरी-तीसरा वनडे, ग्रेनाडा27 फरवरी-चौथा वनडे, ग्रेनाडा02 मार्च-पांचवां वनडे, सेंट लूसिया05 मार्च-पहला टी20, सेंट लूसिया08 मार्च-दूसरा टी20, सेंट किट्स10 मार्च-तीसरा टी20, सेंट किट्स

टॅग्स :वेस्टइंडीजइंग्लैंडक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या