पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले टीएमसी से जुड़े मनोज तिवारी, कहा- ये एक नई यात्रा की शुरुआत

क्रिकेटर मनोज तिवारी टीएमसी से जुड़ गए हैं। उन्होंने हुगली में ममता बनर्जी की चुनावी रैली के दौरान टीमसी का दामन थामा।

By विनीत कुमार | Published: February 24, 2021 2:24 PM

Open in App
ठळक मुद्देटीएमसी से जुड़े क्रिकेटर मनोज तिवारी, भारत के लिए खेल चुके हैं 12 वनडे और तीन टी20 मैचमनोज तिवारी हुगली में ममता बनर्जी की चुनावी रैली के दौरान टीएमसी में शामिल हुएमनोज तिवारी ने हाल में रिहाना के ट्वीट पर भारतीय सेलिब्रिटिज के रिएक्शन की आलोचना की थी

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले क्रिकेटर मनोज तिवारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) से जुड़ गए हैं। वे बुधवार को हुगली जिले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुनावी रैली के दौरान टीएमसी में शामिल हुए। मनोज तिवारी पहली बार किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हैं।

मनोज तिवारी ने अपने राजीनितक डेब्यू से पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक ट्वीट किया- 'आज एक नई यात्रा की शुरुआत होगी।' मनोज तिवारी के इंस्टाग्राम पेज पर लिखा था- 'राजनेता, AITMC'.

तिवारी ने ट्वीट किया, 'आज एक नई यात्रा की शुरुआत हो रही है। मुझे आपके प्यार और समर्थन की जरूरत है। आज से इंस्टाग्राम पर ये मेरी पॉलिटिकल प्रोफाइल होगी।' 

मनोज तिवारी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए वनडे और टी20 मैच खेले हैं। वे फिलहाल घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके साथ ही वे आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए भी खेल चुके हैं।

हाल ही में मनोज तिवारी ने किसान आंदोलन पर रिहाना के ट्वीट के खिलाफ कई भारतीय सेलिब्रिटिज के ट्वीट की आलोचना भी की थी। उन्होंने लिखा था, 'जब मैं बच्चा था तो मैंने कोई पपेट शो नहीं देखा था। ऐसा एक शो देखने में मुझे 35 साल लग गए।'

बता दें कि पश्चिम बंगाल में अप्रैल में 294 सदस्यीय विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। निर्वाचन आयोग ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 25 फरवरी तक पश्चिम बंगाल में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 125 कंपनियों को तैनात करने का फैसला किया है।

टॅग्स :पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावमनोज तिवारीटीएमसीममता बनर्जी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या