केन विलियम्सन का कोरोना वायरस से जूझते स्वास्थ्यकर्मियों के नाम भावुक पत्र, 'हम इससे निकल जाएंगे और इसकी वजह आप ही हैं'

Kane Williamson: अपने शानदार व्यवहार के लिए दुनिया भर में चर्चित न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने कोरोना वायरस से जूझते स्वास्थ्यकर्मियों की जमकर की तारीफ

By भाषा | Published: March 26, 2020 1:34 PM

Open in App
ठळक मुद्देअसली दबाव जिदंगियां बचाने के लिये काम करना है: विलियम्सन'हम आपको बताना चाहते हैं कि आप अकेले नहीं हैं, पूरा देश आपके साथ है'

वेलिंगटन: कोविड 19 महामारी से निपटने में लगे अपने देश के डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की तारीफ करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने गुरुवार को कहा कि ये लोग सही मायने में समझते हैं कि दबाव क्या है?

‘न्यूजीलैंड हेराल्ड ’ में लिखे पत्र में विलियम्सन ने डॉक्टरों, नर्सों और सभी स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित किया जो दुनिया भर में 21000 से अधिक जिंदगियां ले चुकी इस महामारी से निपटने में लगे हैं।

उन्होंने लिखा ,‘‘पिछले कुछ दिनों से साफ हो गया है कि हम ऐसे स्वास्थ्य संकट से गुजर रहे हैं जो हमने कभी नहीं देखा है। हम आपके आभारी हैं। लोग बात करते हैं कि खिलाड़ियों पर प्रदर्शन का दबाव होता है लेकिन असलियत यह है कि हम वह काम करते हैं जिससे हमें प्यार है और हमारी आजीविका चलती है। हम खेलते हैं।’’

न्यूजीलैंड में अभी तक 262 लोग संक्रमित है लेकिन कोई जान नहीं गई है। विलियम्सन ने कहा ,‘‘असली दबाव जिदंगियां बचाने के लिये काम करना है। असली दबाव यह है कि अपनी सेहत को जोखिम में डालकर दूसरों को बचाने के लिये काम कर रहे हैं।’’

अपने गरिमामय व्यक्तित्व और खेल भावना के लिये दुनिया भर में प्रशंसक बनाने वाले विलियम्सन ने कहा,‘‘ऐसा काम सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति ही कर सकते हैं जो अच्छाई को सबसे ऊपर रखते हैं। हम समझ सकते हैं कि जब पूरे देश का समर्थन आपके साथ हो तो कैसा महसूस होता है। हम आपको बताना चाहते हैं कि आप अकेले नहीं हैं, पूरा देश आपके साथ है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘हम इससे निकल जाएंगे और इसकी वजह आप ही हैं।’’

टॅग्स :केन विलियम्सनन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या