रोहित शर्मा का आईपीएल पर बयान, 'पहले देश के बारे में सोचें, स्थिति सामान्य होने पर ही कर सकते हैं IPL पर बात'

Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि हम आईपीएल के बारे में तभी बात कर सकते हैं, जब जीवन सामान्य स्थिति में लौट आए, इस वायरस से दुनिया भर में 23 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है

By भाषा | Published: March 27, 2020 8:40 AM

Open in App
ठळक मुद्देरोहित ने कहा, 'पहले स्थिति बेहतर होनी चाहिए फिर हम आईपीएल के बारे में बात कर सकते हैं'भारत में अब तक कोरोना वायरस के लगभग 700 मामले दर्ज किये गये हैं और 16 लोगों की मौत हो चुकी है

मुंबई: भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के लिये तब तक इंतजार किया जा सकता है जब तक कि देश कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुए संकट से पार नहीं पा लेता। इस महीने के शुरू में आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था लेकिन अब राष्ट्रीय स्तर पर 21 दिन के ‘लॉकडाउन’ के कारण इस टी20 टूर्नामेंट के 13वें सत्र के आयोजन की संभावना कम नजर आ रही है।

रोहित ने कहा, ‘‘हमें सबसे पहले देश के बारे में सोचना चाहिए। पहले स्थिति बेहतर होनी चाहिए फिर हम आईपीएल के बारे में बात कर सकते हैं। पहले जीवन को सामान्य होने दें।’’

यह सलामी बल्लेबाज अपने साथी युजवेंद्र चहल के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान सवाल का जवाब दे रहा था। भारत में अब तक कोरोना वायरस के लगभग 700 मामले दर्ज किये गये हैं और 16 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व स्तर पर इस महामारी के कारण 23 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

भारत भर में बंद के कारण भारतीय महानगर भी सुनसान बने हुए हैं। रोहित ने कहा, ‘‘मैंने बंबई (मुंबई) को पहले ऐसे कभी नहीं देखा। क्रिकेटर होने के कारण हमें परिवार के साथ समय बिताने का मौका नहीं मिलता। कई दौरों पर जाना होता है। यह समय उनके साथ बिताने के लिये है। ’’ रोहित आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के कप्तान हैं। 

टॅग्स :रोहित शर्मायुजवेंद्र चहलआईपीएल 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या