पहले मैच में मिली भारत से हार, इंग्लैंड की तेज गेंदबाज ने कही ये बात

‘‘हमारी टीम में पासा पलटने की काबिलियत है। हमने पिछले 18 महीनों में लचीलापन दिखाया है, हमने हारने वाली परिस्थितियों से लौटते हुए जीत हासिल कर श्रृंखला में वापसी की है। मेरा सच में मानना है कि हम मैदान पर जाकर चीजें सही कर सकते हैं।’’

By भाषा | Updated: February 24, 2019 17:01 IST

Open in App

इंग्लैंड की टीम भले ही 0-1 से पिछड़ रही हो, लेकिन उसकी मुख्य तेज गेंदबाज आन्या श्रबसोल ने रविवार को कहा कि उनके पास भारत के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में पासा पलटने का माद्दा है।

श्रबसोल ने दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हमारी टीम में पासा पलटने की काबिलियत है। हमने पिछले 18 महीनों में लचीलापन दिखाया है, हमने हारने वाली परिस्थितियों से लौटते हुए जीत हासिल कर श्रृंखला में वापसी की है। मेरा सच में मानना है कि हम मैदान पर जाकर चीजें सही कर सकते हैं।’’ 

भारत ने शुक्रवार को श्रृंखला के शुरुआती मैच में विश्व चैम्पियन इंग्लैंड को 66 रन से मात दी। समरसेट में जन्मी इस क्रिकेटर ने 56 वनडे में 69 विकेट चटकाये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अच्छी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण किया है। हमें लंबे समय तक इसी तरह की काफी चीजें करनी होगी। हम विकेट से वाकिफ हैं, कि इस पर दूसरी पारी में रन बनाना मुश्किल होगा। इसमें सिर्फ कुछ मामूली सांमजस्य बिठाने होंगे।’’ 

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडक्रिकेट रिकॉर्डइंग्लैंडइंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या