मुरली विजय द्वारा सवाल उठाने पर एमएसके प्रसाद का बयान, 'उन्हें बाहर किए जाने की वजह बता दी थी'

MSK Prasad: चयन समिति प्रमुख एमएसके प्रसाद ने कहा है कि मुरली विजय को टेस्ट टीम से बाहर किए जाने की वजह साफ तौर पर बता दी गई थी

By भाषा | Updated: October 4, 2018 21:42 IST

Open in App

नई दिल्ली, 04 अक्टूबर: सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के राष्ट्रीय चयनसमिति की तरफ से संवादहीनता के बारे में बात करने पर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने गुरुवार को हैरानी जताई। 

प्रसाद की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय समिति पहले ही आलोचकों के निशाने पर है क्योंकि करुण नायर ने खुलासा किया था कि उन्हें लगातार छह टेस्ट मैचों से बाहर रखने के बाद बाहर किए जाने के बारे में न तो टीम प्रबंधन (मुख्य कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली) और ना ही चयनकर्ताओं ने उनसे बात की। 

पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी चयनकर्ताओं की आलोचना की थी और अब प्रसाद ने इस पर स्पष्टीकरण दिया। प्रसाद ने कहा, 'ये सभी आधारहीन रिपोर्ट हैं।' उन्होंने कहा, 'जहां तक मुरली विजय को बाहर करने के बाद उनसे संवादहीनता की बात है तो मैं भी हैरान हूं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा जबकि मेरे साथी चयनकर्ता देवांग गांधी ने उन्हें सूचित कर दिया था कि किन कारणों से उन्हें बाहर किया जा रहा है।'

प्रसाद ने कहा कि शिखर धवन को इसलिए बाहर किया गया क्योंकि वह सीमित ओवरों की फॉर्म को टेस्ट में नहीं दोहरा पाए। उन्होंने कहा, 'शिखर सीमित ओवरों की क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन लंबे प्रारूप में वह इसे नहीं दोहरा पाए। हमने भारत-ए और घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बना रहे पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को मौका देने का फैसला करने से पहले उन्हें (धवन) पर्याप्त मौके दिए।' 

टॅग्स :मुरली विजयक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या