जब क्रुणाल को पड़े छह छक्के तो हार्दिक पंड्या ने जमकर उड़ाया मजाक, मैच के बाद किया खुलासा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में जब क्रुणाल को छह छक्के लगे तब उनके छोटे भाई हार्दिक पंड्या जमकर मजाक उड़ा रहे थे।

By सुमित राय | Published: November 26, 2018 12:26 PM2018-11-26T12:26:41+5:302018-11-26T13:24:55+5:30

We don't talk about cricket, says Krunal on Hardik Pandya | जब क्रुणाल को पड़े छह छक्के तो हार्दिक पंड्या ने जमकर उड़ाया मजाक, मैच के बाद किया खुलासा

क्रुणाल पंड्या और हार्दिक पंड्या

googleNewsNext

भारतीय टीम ने क्रुणाल पंड्या (4 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 में मात दी, लेकिन पहले टी20 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने क्रुणाल की जमकर धोया था और छह छक्के लगाए थे। पहले मैच में जब क्रुणाल को छह छक्के लगे तब उनके छोटे भाई हार्दिक पंड्या जमकर मजाक उड़ा रहे थे और हंस रहे थे, इस बात का खुलासा खुद क्रुणाल ने तीसरे मैच के बाद किया।

क्रुणाल ने तीसरे मैच के बाद बताया कि पहले टी20 मैच में जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उनकी पिटाई कर रहे थो तो उनके छोटे भाई हार्दिक पांड्या हंस रहे थे। दरअसल, क्रुणाल पंड्या से एक पत्रकार ने पूछा कि पहले मैच से पहले छोटे (हार्दिक पंड्या) से बात हुई थी। इसका जवाब देते हुए क्रुणाल ने कहा कि उनके और हार्दिक के बीच क्रिकेट को लेकर ज्यादा बात नहीं होती। असल में वो मेरा मजाक उड़ा रहा था। उसने कहा कि वो उस समय हंस रहा था जब मैं रन खा रहा था। इसी के साथ क्रुणाल ने यह भी कहा कि जब हार्दिक पर अच्छा परफॉर्म नहीं करता तो वह भी उनका उतना ही मजाक उड़ाते हैं।

बता दें कि सिडनी में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। भारत की इस जीत में अहम योगदान कप्तान विराट कोहली के साथ-साथ क्रुणाल पांड्या का भी था। विराट कोहली ने जहां रनों का पीछा करते हुए नाबाद 61 रनों की पारी खेली, वहीं क्रुणाल पंड्या ने 4 ओवर में 36 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के चार महत्वपूर्ण विकेट लिए। पंड्या की इस शानदार गेंदबाजी के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

मैच के बाद क्रुणाल ने कहा कि पहले टी20 में खराब प्रदर्शन के बाद वह काफी हतोत्साहित हो गए थे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निरंतर प्रदर्शन के लिए उन्हें बेहतरीन करने की जरूरत थी। उन्होंने कहा, ‘‘जब आप पहला मैच ऑस्ट्रेलिया में खेलते हो तो यह बहुत मुश्किल तो होता ही और ऊपर से आप चार ओवर में 53 रन गंवा दो तो यह अधिक कठिन हो जाता है। इसलिए इससे वापसी करना आसान नहीं था। मुझे खुद का मनोबल बढ़ाने में थोड़ा समय लगा, विशेषकर जब आपने इस स्तर पर कोई मैच नहीं खेला हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ब्रिसबेन में 50 से ज्यादा रन गंवाना मेरे लिये काफी कठिन था और मेरे लिए अगले 24 घंटे काफी मुश्किल थे। मुझे खुद को प्रेरित करना पड़ा। जब मैं मेलबर्न में दूसरा मैच खेला तो मैं अपनी योजना को लेकर काफी स्पष्ट था कि मुझे क्या करना है।’’

क्रुणाल ने कहा, ‘‘जब आप इस तरह वापसी करते हो तो यह काफी संतोषजनक होता है। आपने एक दिन खराब प्रदर्शन किया और फिर उसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ आप अच्छा करते हो तो इस संतोष और खुशी मिलती है और साथ ही यह निश्चित होता है कि आप इस स्तर के लायक हो।’’ (एजेंसी भाषा से इनपुट)

 

Open in app