IPL 2019: सुपर ओवर में मारी मुंबई ने बाजी, टीम को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा...

IPL 2019: मैच जीतने के बाद रोहित ने कहा ,‘‘एक मैच बाकी रहते प्लेऑफ में पहुंचना अच्छा रहा। हमने 2017 में खिताब जीता था और दो मैच बाकी रहते प्लेआफ में चले गए थे।"

By भाषा | Updated: May 3, 2019 14:24 IST

Open in App

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रहना और दबाव का बखूबी सामना करना उनकी टीम की सफलता की कुंजी रहा है। मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हराकर आईपीएल प्लेऑफ में जगह बना ली।

रोहित ने कहा ,‘‘एक मैच बाकी रहते प्लेऑफ में पहुंचना अच्छा रहा। हमने 2017 में खिताब जीता था और दो मैच बाकी रहते प्लेआफ में चले गए थे। एक टीम के रूप में हमने हालात का बखूबी सामना किया है। हमारे कई खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी ली है और हम कुछ पर निर्भर नहीं है। यही वजह है कि शीर्ष पांच बल्लेबाजों में क्विंटोन डिकाक को छोड़कर हमारी टीम से कोई नहीं है क्योंकि हम एक टीम के रूप में अच्छा खेल रहे हैं।’’

रोहित ने कहा, ‘‘आपको अगर टूर्नामेंट जीतना है तो हर किसी को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। यह एक टीम की निशानी है। हम व्यक्तिगत कौशल के आधार जीतने में यकीन नहीं करते। हम चाहते हैं कि हर खिलाड़ी जीत में योगदान दे।’’

पहले बल्लेबाजी के फैसले पर शर्मा ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आसान लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो गया था। उन्होंने कहा, ‘‘इस साल हालात ऐसे थे कि गेंद दूसरे हाफ में काफी स्पिन ले रही थी । हमने आरसीबी के खिलाफ देखा कि 170 रन का पीछा करना मुश्किल हो गया था । हमने यह तय किया कि यह अहम मैच है और हम बड़ा स्कोर बनाकर उन्हें लक्ष्य का पीछा करने देंगे ।’’

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)रोहित शर्मामुंबई इंडियंससनराइज़र्स हैदराबाद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या