भारत के खिलाफ हम ‘अंडरडॉग’ पर कुछ भी संभव : पोलार्ड

मौजूदा आईसीसी टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज तीन टी20 मैचों की श्रृंखला से अपने दौरे की शुरुआत करेगा जिसका पहला मैच छह दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। 

By भाषा | Published: December 04, 2019 6:02 AM

Open in App
ठळक मुद्देवेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अपनी टीम को भारत के खिलाफ ‘अंडरडॉग’ माना उनकी टीम शुक्रवार से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला में अनुकूल परिणाम हासिल करने के लिये बेसिक्स पर ध्यान देगी

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अपनी टीम को भारत के खिलाफ ‘अंडरडॉग’ माना और कहा कि उनकी टीम शुक्रवार से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला में अनुकूल परिणाम हासिल करने के लिये बेसिक्स पर ध्यान देगी।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार पोलार्ड ने कहा, ‘‘हमारा सामना एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी से है और हम अंडरडॉग रहेंगे और यह सही है लेकिन यह अपनी प्रतिभा पर विश्वास करने और रणनीति पर अमल करने से जुड़ा है और जब आप ऐसा करते हैं तो कुछ भी संभव है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ विभाग हैं जिनमें सुधार की जरूरत होती है और जब आप ऐसा करते हैं तो अधिकतर आपको अनुकूल परिणाम मिलता है। ’’वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अपनी टीम को भारत के खिलाफ ‘अंडरडॉग’ माना

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या