कप्तान जो रूट का खुलासा, 'कोरोना वायरस के खतरे के कारण श्रीलंका दौरे पर हाथ नहीं मिलाएंगे इंग्लैंड के क्रिकेटर'

Joe Root: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने खुलासा किया है कि कोरोना वायरल के खतरे को देखते हुए उनकी टीम के खिलाड़ी श्रीलंका के दौरे पर हाथ नहीं मिलाएंगे

By भाषा | Published: March 3, 2020 12:07 PM2020-03-03T12:07:13+5:302020-03-03T12:07:13+5:30

We are not shaking hands with each other on Sri Lanka tour due to Coronavirus threat: England Captain Joe Root | कप्तान जो रूट का खुलासा, 'कोरोना वायरस के खतरे के कारण श्रीलंका दौरे पर हाथ नहीं मिलाएंगे इंग्लैंड के क्रिकेटर'

जो रूट ने कहा कि कोरोन वायरल की वजह से श्रीलंका दौरे पर हाथ नहीं मिलाएंगे इंग्लैंड के क्रिकेटर

googleNewsNext
Highlightsहम एक-दूसरे के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे, इसकी जगह मुट्ठियां टकराएंगे: रूट हमारी मेडिकल टीम ने रोगाणुओं और जीवाणुओं को फैलने से रोकने के लिए हमें व्यावहारिक सलाह दी है: रूट

लंदन: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा है कि उनके खिलाड़ी कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के कारण श्रीलंका दौरे पर हाथ नहीं मिलाएंगे। रूट से सोमवार को कोरोना वायरस से जुड़ा सवाल पूछा गया। इंग्लैंड की टीम दो टेस्ट की श्रृंखला के लिए श्रीलंका दौरे पर जा रही है।

रूट ने कहा कि हाथ मिलाने की जगह खिलाड़ी एक-दूसरे का अभिवादन मुट्ठियां टकराकर करेंगे। हाल में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहले टेस्ट से पूर्व और इसके दौरान इंग्लैंड टीम के कई सदस्यों को पेट में तकलीफ और फ्लू की समस्या से जूझना पड़ा था।

रूट ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका में बीमारी से टीम के सदस्यों के परेशान होने के बाद हम न्यूनतम संपर्क की अहमियत को अच्छी तरह समझते हैं और हमारी मेडिकल टीम ने रोगाणुओं और जीवाणुओं को फैलने से रोकने के लिए हमें व्यावहारिक सलाह दी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम एक-दूसरे के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे, इसकी जगह मुट्ठियां टकराएंगे और हम नियमित तौर पर हाथ धोएंगे तथा हम मिले जीवाणु रोधी वाइप्स और जेल से सतहों को साफ करेंगे।’’

Open in app