WI vs SA 2nd Test 2024: 82.2 ओवर, 17 विकेट और 257 रन, तेज गेंदबाजों का दबदबा, पहले दिन जूझते रहे बल्लेबाज, जोसेफ की आंधी, देखें वीडियो

WI vs SA 2nd Test 2024 Day 1 Live Score: पहला टेस्ट मैच ड्रा हो गया था। दोनों टीम की निगाह जीत पर है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 16, 2024 13:21 IST2024-08-16T12:36:36+5:302024-08-16T13:21:11+5:30

watch WI vs SA 2nd Test 2024 Day 1 Live Score 82-2 overs 17 wickets 257 runs dominance fast bowlers batsmen struggled first day Joseph takes 5 wickets see video | WI vs SA 2nd Test 2024: 82.2 ओवर, 17 विकेट और 257 रन, तेज गेंदबाजों का दबदबा, पहले दिन जूझते रहे बल्लेबाज, जोसेफ की आंधी, देखें वीडियो

photo-ani

HighlightsWI vs SA 2nd Test 2024 Day 1 Live Score: तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा और कुल 17 विकेट गिरे।WI vs SA 2nd Test 2024 Day 1 Live Score: दक्षिण अफ्रीका की टीम 160 रन पर ढेर हो गई।WI vs SA 2nd Test 2024 Day 1 Live Score: 82.2 ओवर की बल्लेबाजी और 257 रन बने।

WI vs SA 2nd Test 2024 Day 1 Live Score: गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहला टेस्ट मैच ड्रा हो गया था। दोनों टीम की निगाह जीत पर है। पहले दिन 17 विकेट गिरे। 82.2 ओवर की बल्लेबाजी की गई और इस दौरान 257 रन बने। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा और कुल 17 विकेट गिरे। शामार जोसेफ ने 33 रन देकर पांच विकेट लिये जिसकी मदद से मेजबान टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 160 रन पर आउट कर दिया।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका के लिये तेज गेंदबाज हरफनमौला वियान मूल्डर ने 18 रन देकर चार विकेट चटकाये और पहले दिन का खेल समाप्त होने पर वेस्टइंडीज के सात विकेट 97 रन पर गिर गए थे।

वह अभी भी दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के स्कोर से 63 रन पीछे है। जेसन होल्डर ने वेस्टइंडीज के लिये सर्वाधिक नाबाद 33 रन बनाये जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिये डैन पीट ने नाबाद 38 रन की पारी खेली। त्रिनिदाद में खेला गया वर्षाबाधित पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। 

Open in app