हाल में आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बिके चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव क्यों किसी भी बल्लेबाज के लिए खतरनाक हैं, इसका एक उदाहरण डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में देखने को मिला। दक्षिण अफ्रीकी पारी के 26वें ओवर में कुलदीप ने ऐसी गेंद डाली जिसे जेपी डुमिनी केवल देखते रह गए और गेंद अचानक अंदर आते हुए उनका विकेट ले उड़ी।
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि डुमिनी इस गेंद को समझ ही नहीं सके और जब तक वह कुछ समझते, उनके लिए खेल खत्म हो चुका था।
डुमिनी दरअसल दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे थे। उनसे ठीक पहले ऐडेन मार्कराम 9 रन बनाकर आउट हुए। बहरहाल, मुश्किलों में घिरी दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए डुमिनी कुछ खास नहीं कर पाए और केवल 12 रन बनाकर आउट हुए। आप भी देखिए...कुलदीप यादव की उस हैरान करने वाली गेंद को जिस पर डुमिनी बोल्ड हुए।
बता दें कि डरबन में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और जसप्रीत बुमराह ने मेजबान टीम को पहला झटका दिया।
एक समय 134 रनों पर 5 विकेट गंवा चुके दक्षिण अफ्रीका को कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शतकी पारी खेल मुश्किलों से उबारा। डु प्लेसिस ने 112 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के की बदौलत 120 रन बनाए। डु प्लेसिस की इसी पारी की बदौलत भारत के सामने दक्षिण अफ्रीका 270 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रहा।