संन्यास के बाद शेन वॉट्सन ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, कहा- वास्तव में खुद को भाग्यशाली मानता हूं

शेन वॉट्सन के अनुसार उन्होंने अपने 20 साल के करियर के हर पल का भरपूर आनंद लिया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 03, 2020 3:27 PM

Open in App

दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉट्सन ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वॉट्सन ने ये फैसला आईपीएल 2020 में चेन्नई के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद लिया है। ये क्रिकेटर साल 2016 में ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुका था।

सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक वीडियो

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस का शुक्रिया अदा किया है। वॉट्सन ने कहा, ‘‘वास्तव में लगता है कि यह सही समय है। मैं जानता हूं कि मैंने क्रिकेट में अपना आखिरी मैच, अपने प्रिय चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आखिरी मैच खेल लिया है। अपने लंबे करियर में इतनी चोटों के बावजूद 39 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने पर मैं वास्तव में खुद को भाग्यशाली मानता हूं।’’

शेन वॉट्सन के प्रदर्शन पर एक नजर

शेन वॉट्सन ने 59 टेस्ट की 109 पारियों में 3731 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 24 अर्धशतक जड़े। बात अगर 190 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 27 बार नाबाद रहते हुए वॉट्सन ने 5757 रन बनाए। एकदिवसीय मैचों में इस बल्लेबाज ने 9 सेंचुरी और 33 फिफ्टी लगाई। वहीं 58 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में 10 अर्धशतक के दम पर उन्होंने 1462 रन बनाए। वॉट्सन ने 145 आईपीएल मैचों में 16 बार नाबाद रहते हुए 4 सेंचुरी और 21 फिफ्टी की मदद से 3874 रन जुटाए हैं।

वॉट्सन ने दो अलग अलग टीमों के साथ आईपीएल जीता है। वह 2008 में पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की जीत के नायक थे जिसमें उन्होंने 472 रन बनाने के साथ 17 विकेट भी लिये थे। इसके बाद 2018 में चेन्नई के साथ खिताब जीता। उस सत्र में उन्होंने 555 रन बनाने के साथ छह विकेट भी लिए। 

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)शेन वॉटसनऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमचेन्नई सुपर किंग्सIPL 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या