Watch Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के बूम-बूम बुमराह और भारत के 'कोहिनूर' जसप्रीत बुमराह ने चेन्नई में पहले टेस्ट के दूसरे दिन कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। अभी तक बुमराह 3 विकेट निकाल चुके हैं। इस बीच एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। सिर्फ 30 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। टेस्ट में 162, वनडे में 149 और टी20I में 89 विकेट उखाड़ चुके हैं। भारत का तेज गेंदबाज लाल बजरी पर कमाल की गेंदबाजी कर रहा है।
Watch Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह-
पहला विकेट - स्टीव स्मिथ (कैच रोहित)
100वां विकेट - एबी डिविलियर्स (कैच भुवनेश्वर)
200वां विकेट - डी करुणारत्ने (कैच धोनी)
300वां विकेट - एन डिकवेला (कैच पंत)
400वां विकेट - हसन महमूद (कैच कोहली)*।
भारत ने दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां दूसरे सत्र तक बांग्लादेश के 112 रन तक आठ विकेट चटका लिये। चाय के विश्राम के समय खेल रोके जाते समय मेहदी हसन मिराज 12 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। बांग्लादेश की टीम भारत की पहली पारी में 376 रन से अब भी 264 रन पीछे है। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन जबकि आकाश दीप और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिये। मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 32 रन का योगदान दिया।