वसीम जाफर ने 41 साल की उम्र में रचा इतिहास, बने रणजी ट्रॉफी में 12 हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज

Wasim Jaffer: वसीम जाफर ने केरल के खिलाफ मैच के दौरान रणजी ट्रॉफी में अपने 12 हजार रन पूरे कर नया इतिहास रच दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 4, 2020 13:52 IST2020-02-04T13:52:07+5:302020-02-04T13:52:34+5:30

Wasim Jaffer becomes 1st batsman to score 12000 runs in Ranji Trophy | वसीम जाफर ने 41 साल की उम्र में रचा इतिहास, बने रणजी ट्रॉफी में 12 हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज

वसीम जाफर बने 12 हजार रणजी ट्रॉफी रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

Highlightsवसीम जाफर बने रणजी ट्रॉफी में 12 हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाजजाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट और दो वनडे मैच खेले, आखिरी बार 2008 में खेले

दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर मंगलवार को रणजी ट्रॉफी में 12000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। जाफर ने ये उपलब्धि विदर्भ के लिए खेलते हुए केरल के खिलाफ मैच में हासिल की। 41 वर्षीय जाफर मुंबई और विदर्भ के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेले हैं। 

इस सीजन की शुरुआत से पहले जाफर के नाम 11775 रन दर्ज थे। ये सीजन जाफर के लिए बेहद खास साबित हो रहा है। हाल ही में वह 150वां रणजी ट्रॉफी मैच खेलते हुए भारत के इस सबसे प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने थे। 

जाफर ने 1996 में किया था अपना रणजी डेब्यू

जाफर ने अपना रणजी ट्रॉफी डेब्यू 1996/97 के सीजन में किया था और तब से अब तक उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए हैं। ये दाएं हाथ का बल्लेबाज तब से इस टूर्नामेंट में 40 शतक जड़ चुका है, जोकि एक रिकॉर्ड है। कुल मिलाकर जाफर 2018 में ही रणजी ट्रॉफी में 11000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे। 

जाफर ने फरवरी 2000 में दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए भारत के लिए 31 टेस्ट मैचों में 34.10 की औसत से 1944 रन बनाए हैं, जिनमें 5 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। 

इस स्टाइलिश बल्लेबाज के नाम टेस्ट क्रिकेट में दो दोहरा शतक भी दर्ज है, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 212 और पाकिस्तान के खिलाफ 202 रन की पारियां खेलते हुए बनाया था। उन्होंने अपने दो वनडे मैचों में 10 रन बनाए। उन्होंंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कानपुर टेस्ट में खेला था।

हाल ही में वसीम जाफर को आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना बैटिंग कोच भी नियुक्त किया है। हालांकि इस बारे में फ्रेंचाइजी की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया। हालांकि किंग्स इलेवन की वेबसाइट पर जाफर का जिक्र 'बैटिंग कोच' के तौर पर किया गया है।

Open in app